असहाय लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाना ही असली होली पर्व है
सारण,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 08 मार्च,20 ) । रोट्रेक्ट क्लब सारण सिटी के तत्वावधान में मानस बाल गृह प्रभुनाथ नगर में सार्थक होली का आयोजन किया गया। जहां इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में रोटरी क्लब सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने उपस्थित सभी बच्चों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया और बच्चों को अबीर गुलाल लगा कर होली मनाई। वहीं उन्होंने अपनें सम्बोधन में बताया कि सच्ची होली तो हैं जिनके पास होली मनाने का कोई साधन उपलब्ध नहीं हैं।जो निस्सहाय हैं और उनके चेहरे पर मुस्कान लाना हीं असली होली हैं।इस अवसर पर मानस बाल गृह के बच्चों ने फगुआ गीत गा कर सभी उपस्थित गणमान्य लोगों को भाव बिभोर कर मन मोह लिया।
इस अवसर पर अध्यक्ष आलोक कुमार सिंह, सचिव सैनिक कुमार, निकुंज कुमार, अभिषेक श्रीवास्तव, नीरव श्रीवास्तव, महताब आलम, मानस के विनय मोहन इत्यादि सभी गणमान्य लोग उपस्थित थे। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा राजीव रंजन कुमार की रिपोर्ट सम्प्रेषित ।