महनार/वैशाली, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 06 मार्च,20 ) ।वैशाली जिले के महनार निवासी की औरंगाबाद में स्टील प्लांट की भट्टी फटने से हुऐ हादसे में दर्जनों श्रमिकों की हुई दर्दनाक मौत । मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता हैं कि महनार अनुमण्डल के खुर्द सहदेई निवासी राजा सिंह बबुआन की महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में स्टील प्लांट की भट्टी में काम करता था । फैक्ट्री की भट्टी फटने से हुऐ हादसे में 05 मार्च,20 को रात्रि आठ बजे में हुई उसकी मौके पर दर्दनाक मौत। इस हादसे में मृतक के साथ ही लगभग 15 अन्य श्रमिकों की भी मौत हुई है। जिसमें 03 बिहार के बताए जाते हैं। वहीं राजा फैक्टरी में काफी दिनों से नौकरी कर रहा था। उसकी मौत की खबर सुनकर परिवार के लोगों में शोक की लहर फैल गई और समस्त लोग शोकाकुल है । मृतक राजा के माता को गांव की महिलाएं ढ़ाढस बंधा रही है । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा उजैन्त कुमार की रिपोर्ट सम्प्रेषित ।