हड़ताली शिक्षकों को एक माह के वेतन देने का आदेश निर्देश बिहार सरकार ने किया जारी
वर्ग 01 से लेकर 12 तक के सभी शिक्षकों को मिलेगा एक माह का वेतन भुगतान
पटना,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 28 मार्च,20 ) । बिहार सरकार के आदेशानुसार शिक्षा विभाग ने एक माह के शिक्षकों के वेतन भुगतान करने का आदेश जारी किया है । शिक्षा विभाग बिहार, पटना के अपर मुख्य सचिव आर०के० महाजन ने पत्रांक 156 नि०मा० 28 मार्च 2020 के द्वारा राज्य के सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी सहित जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना के साथ ही जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा को निर्देश दिया है की वर्ग 01 से लेकर 12 तक के सभी शिक्षकों के वेतन आदि के भुगतान के संबंध में बिहार शिक्षा परियोजना परिषद पटना का पत्रांक 1082 दिनांक 19 फरवरी 2020 एवं 1569 दिनांक 05 मार्च 2020 का हवाला देते हुए कहा है की उपरोक्त विषयक प्रासंगिक पत्रों संदर्भ जिसमें शिक्षकों के हड़ताल के आलोक में वेतन देने के संबंध में निदेश दिया गया था । आप अवगत है की वित्तीय वर्ष 2019 - 20 अब समाप्ति पर है । साथ ही कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने हेतू बिहार सहित संपूर्ण भारत में दिनांक 24 मार्च,2020 की मध्य रात्रि से लॉक डाउन है, जो इक्कीस दिनों अर्थात 14 अप्रैल 2020 तक प्रभावी रहेगा । उन्होंने आगे कहा है उक्त परिस्थिति विशेष को ध्यान में रखकर प्रासंगिक पत्र के तहत निर्गत निर्देशों की समीक्षा की गई । समीक्षोंपरांत यह निर्देश दिया जाता है कि वर्ग 01 से लेकर 12 तक कार्यरत सभी नियमित एंव नियोजित शिक्षकों को जनवरी,2020 तक की कार्यरत अवधि का वेतन भुगतान किया जाऐ । इसके साथ ही फरवरी,2020 माह में चुकिं अधिकांश शिक्षक हड़ताल पर चले गए थे इसलिए फरवरी,2020 माह का भुगतान उन्हीं शिक्षकों को दिया जाऐ जो हड़ताल में शामिल नहीं थे एंव उनके द्वारा वार्षिक इंटरमीडिएट परीक्षा 2020 के साथ ही वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2020 में वीक्षण / मुल्यांकन का कार्य किया है । उन्होंने संवंधित जिला शिक्षा पदाधिकारियों को अनुपालन करने का निर्देश देते हुए कहा है की आपका दायित्व है । इसके साथ ही कहा है कि विभागीय निर्णय का सम्यक् अनुपालन करते हुए 31 मार्च,2020 को 05.00 बजे तक निदेशक ( माध्यमिक शिक्षा ) के साथ ही निदेशक ( प्रारंभिक शिक्षा ) के ई- मेल आई०डी० पर अंतरिम रिपोर्ट उपलब्ध कराने की बात कहीं है । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma