अपराध के खबरें

बड़ी कामयाबी : काशीपुर में हुऐ लुटकाण्ड का पुलिस ने किया उदभेदन, लूट के रुपये के साथ महिला सहित तीन अपराधियों को किया गिरफ्तार


राजेश कुमार वर्मा/संजय कुमार 

समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 17 मार्च,20 ) । समस्तीपुर जिले में बीते 24 फरवरी,20  को शहर के काशीपुर के लखना चौक स्थित एमके ट्रेडर्स के कर्मचारी से लगभग 32 लाख रुपए लुटकाण्ड पर से पर्दा हटाते हुए पुलिस ने सोमवार को घटना का उद्भेदन करते हुए नगद 17 लाख 80 हजार रुपए एवं अन्य सामानों के साथ कांड में संलिप्त एक महिला समेत कुल तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। नगर थाना पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में पुलिस अधीक्षक विकास वर्मन ने बताया की इस कांड के बाद उनके नेतृत्व में 09 सदस्यीय एसआईटी टीम का गठन किया गया था, जिसमे सदर डीएसपी प्रितिश कुमार, नगर थानाध्यक्ष सीताराम प्रसाद, मुफ़स्सिल थानाध्यक्ष विक्रम आचार्य, प्रभारी डीआईयू संजय कुमार, ताजपुर थानाध्यक्ष विश्वजीत कुमार, मथुरापुर ओपी अध्यक्ष संजय कुमार सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक संजय सिंह एवं सहायक अवर निरीक्षक रोहित कुमार सिंह को शामिल किया गया था। वैज्ञानिक अनुसंधान एवं विभिन्न स्थानों से प्राप्त  सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घटना में शामिल अपराधी एवं लाइनर की पहचान की गयी। बंगाली टोला निवासी इंद्रेश तनेजा उर्फ जानी की पहचान लाइनर के रूप में की गयी थी, जिसे 04 मार्च को ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था, जबकि एक दूसरा लाइनर जो खानपुर थानाअंतर्गत खैरी गाँव निवासी अरविंद कुमार सिंह का पुत्र राजीव कुमार है और फिलहाल मुक्तापुर जुट मिल क्षेत्र में किराये के मकान में रह रहा था, फरार है। सोमवार को पुलिस ने जिन तीन गिरफ्तारी अपराधियों को मीडिया के सामने पेश किया उसमे इस लुटकाण्ड के मुख्य साजिशकर्ता ताजपुर थानाअंतर्गत हरिशंकरपुर बाघौनी के रामजी गुप्ता उर्फ द्वारिका गुप्ता का पुत्र मनोज साह उर्फ मनोज गुप्ता उर्फ शंभू साह उसकी पत्नी माधवी देवी और उजियारपुर थाना के महती गाँव के अशर्फी राय का पुत्र सोनू राय शामिल है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से 17 लाख 80 हजार नगदी के अलावे 03 मोबाइल सेट, 03 मोटरसाइकल (02 अलग-अलग नंबर प्लेट के साथ), दो पिस्टल, एक सिक्सर, 27 कारतूस के साथ लूट में प्रयुक्त किए गए कपड़ा, बैग, जूता एवं थैला बरामद किया गया है। मुख्य साजिशकर्ता मनोज साह जिले के विभिन्न थानों के अलावे मुजफ्फरपुर एवं दरभंगा के थाना क्षेत्रों में भी घटित कई कांडों के अभियुक्त है, जबकि सोनू राय के नाम उजियारपुर एवं मुफ़स्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज है। माधवी देवी पर आरोप है की वह अपने पति मनोज साह के द्वारा लूटे गए रुपए एवं हथियार रखने में सहयोगी की भूमिका अदा करती थी। ज्ञात हो की लुटकाण्ड का मुख्य सूत्रधार नटवारलाल की तर्ज पर घटना को अंजाम देता था। उसकी पहचान तीन अलग-अलग नामों से होती थी। पुलिस को अभी तक उसके पाँच अलग-अलग ठिकानों का पता चला है। वह हेलमेट लगाकर घर के अंदर जाता था और उसी स्थिति में बाहर भी आता था, इस कारण उसके पड़ोसी भी उसे पहचान नहीं पाते थे। साथ ही वह अलग-अलग नंबर प्लेट और अलग-अलग मोबाईल नंबरों का उपयोग करता था। अभी बीते दो साल से वह ताजपुर हरिशंकरपुर बाघौनी में स्थित अपने आवास में रह रहा था। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live