बक्सर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 01 मार्च, 20 ) । बक्सर जिला पुलिस ने लाखों रुपयों की हेरोइन के साथ तीन तस्कर को किया गिरफ्तार । शुक्रवार का दिन बक्सर पुलिस के लिए एक के बाद एक लगातार उपलब्धियों का दिन साबित हुआ। इस दौरान जिला पुलिस को कई स्थानों पर बड़ी सफलताएं हासिल हुई हैं। इसके तहत कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के टुड़ीगंज बाजार में कार्रवाई करते हुए पांच लाख रुपयों की हेरोइन के साथ ही मौके से तीन तस्करों को गिरफ्तार करने में पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता मिली है। इसके साथ ही पुलिस ने मौके से एक लाख रुपया नकद राशि भी बरामद की है। इसकी जानकारी देते पुलिस अधीक्षक उपेंद्रनाथ वर्मा ने बताया कि टुड़ीगंज बाजार में बड़े पैमाने पर हेरोइन तस्करी की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी। सूचना को आधार मानते हुए इसकी जांच शुरू कर दी गई। जल्द ही तस्करों के बारे में जानकारी मिल गई। जिसके बाद डुमरांव डीएसपी केके सिंह के नेतृत्व में डीआइयू टीम के साथ ब्रह्मपुर सर्किल निरीक्षक विमल दास तथा कृष्णाब्रह्म थानाध्यक्ष मनोरंजन प्रसाद राय की पुलिस टीम का गठन करते हुए स्थानीय निवासी शमसेर सिंह के घर पर छापेमारी की गई। खोजबीन के क्रम में मौके से 40 ग्राम हेरोइन के साथ ही 1 लाख 3200 रुपया नकद कैश भी बरामद किया गया। इस दौरान पुलिस ने मौके से पुलिस ने स्थानीय निवासी शमसेर सिंह तथा गौतम सिंह के साथ उनके बहनोई भोजपुर जिला के जोगता गांव निवासी अजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मौके से छोटी वजन करने वाला एक तराजू के साथ उसके बाट और दो मोबाइल भी जब्त किया है। एसपी ने बताया कि इसके पहले भी टुड़ीगंज में हेरोइन तस्करी के संबंध में कृष्णाब्रह्म थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। बरामद की गई हेरोइन की कीमत उन्होंने चार से पांच लाख के बीच बताई है। एसपी ने बताया कि बरामद हेरोइन एवं अन्य वस्तुओं को जब्त कर लिया गया है। इसके साथ ही गिरफ्तार तीनों तस्करों के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत नामजद प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें जेल भेजा जा रहा है। इंसर्ट तस्करों की अर्जित संपत्ति होगी जब्त प्रेसवार्ता के दौरान एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने कहा कि हेरोइन की तस्करी से अर्जित की गई संपत्ति को जब्त किए जाने का प्रावधान है। नियमों के तहत इसकी जांच की जाएगी कि तस्करों ने हेरोइन तस्करी के माध्यम से कितनी और क्या-क्या अवैध संपत्ति अर्जित की है। उसके बाद ईडी तथा राज्य सरकार के गृह विभाग को पत्र द्वारा इसकी जानकारी भेजी जाएगी। बाद में ईडी तथा गृह विभाग से आदेश मिलने के बाद अवैध तरीके से अर्जित की गई सारी संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित उजैन्त कुमार की रिपोर्ट ।