कोरोना वायरस को लेकर लोगों मे जागरूकता का अभाव, सख्ती के कारण चहलकदमी में अंततः कमी
हाजीपुर/ वैशाली,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 30 मार्च,20 )। वैशाली जिले के हाजीपुर शहर में किराना दुकान दुध, दही, पनीर से लेकर हरी सब्जी दुकान के साथ ही दवा दुकान सहित फेरी वालों की कमी नही है । लेकिन सायंकाल से खरीददार घर से बाहर निकल आवश्यक सामग्री खरीद रहे है । लोगों में जागरूकता की कमी स्पष्ट देखने को मिल रहा है । एक ओर पुलिस के डर से घर में दुबके लोग शाम को सामान खरीदने को निकले तो ईक्के दूक्के को छोड़कर काफी लोग बिना मास्क के दिखाई दे रहे है । जैसे मानो घर में रहकर सरकार पर एहसान कर रहे हो । शहर के मुख्य मार्ग पर पुलिस प्रशासन की व्यवस्था इतनी सख्त है कि सरकारी पास व आवश्यक काम न हो तो अच्छी तरह शरीर का मसाज करने से पुलिस वाले गूरेज नही कर रहे है । प्रेस के कुछेक पत्रकार भी इससे अछूता नहीं रहे । वहीं दूसरी ओर शहर में सामान की कालाबाजारी व मनमानी दाम दुकानदार वसूली कर रहे है । जिसकी सुधी लेने वाला कोई नहीं है । मानो पुलिस प्रशासन मात्र ठुकाई करने तक सीमित होकर रह गया हो । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा एम० एस० जयपुरियार द्वारा सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma