समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 03 मार्च,20 ) । समस्तीपुर जिले के उजियारपुर प्रखंड के उजियारपुर डाकघर में 4 माह से बन रहे आधार कार्ड बनाने में गड़बड़ी की शिकायत पर भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण दिल्ली के द्वारा रोक लगाने से आधार कार्ड बनाना बंद हो गया है कथित तौर पर फर्जी दस्तावेज का उपयोग का आधार कार्ड बनाने को लेकर इसे बंद किया गया आधार सेंटर बंद होने से लोगों में परेशानी बढ़ गई है इस संबंध में जानकारी देते हुए उजियारपुर डाकघर के पोस्टमास्टर सुरेश कुमार ने बताया कि 28 फरवरी को गलत दस्तावेज के माध्यम से आधार कार्ड बनाने की शिकायत पर प्राधिकरण द्वारा जांच होने तक आधार कार्ड बनने पर रोक लगा दिया है । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित रविशंकर चौधरी अधिवक्ता की रिपोर्ट ।