अपराध के खबरें

वाट्सएप कॉल के जरिये नि: शुल्क देखेंगे चिकित्सक, पीड़ित की सेवा हेतु अन्य आऐ चिकित्सक सामने : ललन यादव


राजेश कुमार वर्मा/ अमरदीप नारायण प्रसाद

समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 28 मार्च,20 ) । कोरोना से बचाव हेतु सुविधा के अभाव में चिकित्सकों द्वारा क्लिनिक बंद किये जाने से मरीजों की परेशानी को देखते हुए समाजसेवी युवाओं की तरकीब काम आया । अब बीमार पेशेंट को चिकित्सक वाट्सएप काल के जरिये नि: शुल्क देखेंगे । इसे लेकर कई चिकित्सक सामने आये हैं । जाने- माने डा० संजीव कुमार, डा० विशाल वनमाली आदि संकट के समय समाज सेवा के लिए आगे आये हैं । इस संबंध में समाजसेवी सह राजद नेता ललन यादव ने कहा कि क्लिनिक बंद रहने से बीमार लोगों को काफी परेशानी होती है । उन्हें ईधर- उधर भटकते देखा जा सकता है. वे बीमारी से रोते- बिलखते रहते हैं । ऐसी स्थिति में वाट्सएप के जरीये रोगी को देखने से चिकित्सक भी सुरक्षित रहेंगे और घर बैठे ही बगैर परेशानी का रोगी का ईलाज भी हो जाएगा । लॉक डाउन के कारण रोगी कि परेशानी को देखते हुए वाट्सएप पर स्वयं सहायता समूह बनाकर समाज सेवियों द्वारा लोगों को कई प्रकार की सहायता मसलन खाद्य सामानों, सब्जियों, नगद राशि, बीमारों के लिए ऐंबुलेंस, बाहर से आये को काल सेंटर के माध्यम से सहायता, सामानों की कील्लत की जानकारी प्रशासनिक अधिकारी को देकर मामले हल कराना, लॉक डाउन का पालन करने की अपील करना । कालाबाजारी, कीमत वृद्धि, पशु चारा, कुछ निर्णय में सुधार आदि कराया जा रहा है । इसी दौरान वाट्सएप काल से पेशेंट देखने की राय बनी और इसकी अपील वाट्सएप पर की गई । वहीं डा० संजीव कुमार-8800449965 डा० विशाल वनमाली- 9973270395 आदि द्वारा प्रतिदिन 12 बजे से 2 बजे दिन तक नि: शुल्क रोगी देखने की जानकारी दी गई है।
राजद नेता ललन ने कहा कि संकट के इस समय में और भी चिकत्सकों को पीड़ित मानवता की सेवा को आगे आना चाहिए । कोरोना वायरस की कहर से त्रस्त जिला वासी इसे सदैव याद रखेंगे। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live