सीवान,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 31 मार्च,20 ) । सीवान जिले के सूरज ज्वेलर्स एवं बर्तन भंडार मेन रोड शहारकोला बाज़ार रात इस दुकान में अज्ञात चोरी द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। प्राप्त खबरों के मुताबिक कल रात अज्ञात चोरों ने दुकान के छत के तरफ से आकर अंदर वाला गेट में लगा लिंक का ताला को हिस्को बलेड से काटकर बहुत इतमीनान से इस चोरी की घटना को अंजाम दिया है।जहां इसकी सूचना स्थानीय पुलिस प्रशासन को भी दे दिया गया है। वहीं पीड़ित दुकानदार के अनुसार दुकानदार का नाम अरविंद साह पिता राजनाथ साह द्वारा यह बताया गया है कि।चोरी गई समानो में कुकर, मिक्सार मशीन, थाली एवम् कढ़ाई जिसकी कुल कीमत लगभग 1 लाख 50 हजार रुपए बताई गई है। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा राजीव रंजन कुमार की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma