अपराध के खबरें

नौ कुण्डीय गायत्री महायज्ञ को लेकर निकली भव्य कलश सह शोभा यात्रा


विद्यापतिनगर/समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 16 मार्च,20 ) । समस्तीपुर जिले के प्रखंड अंतर्गत मऊ बाजार स्थित पुरानी दुर्गा मंदिर परिसर में आयोजित नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ सह प्रवचन कथा को लेकर रविवार को भव्य कलश सह शोभा यात्रा निकाली गयी। गायत्री मंत्र ‘ऊं भूर्भवस्व …’ की भक्तिमय सुरलहरियों के बीच यज्ञशाला परिसर से निकली भव्य कलश सह शोभा यात्रा में शामिल 501 कुंवारी कन्याओं व महिलाओं ने पारंपरिक भक्तिमय धुन व बैंड बाजा के साथ मऊ बाजार होते हुए  मड़वा ढाला, लगड़ा ढाला, शेरपुर चांदनी चौक से गंगा नदी की सहायक वाया नदी के अखाड़ा घाट तट से पवित्र गंगाजल कलश में भरकर यज्ञशाला पहुंचा।यज्ञ के मुख्य संयोजक विमल कुमार झा ने सभी कन्याओं व महिलाओं के साथ पृथ्वी पूजन वैदिक मंत्रोचार के बीच करवाया।संयोजक विमल कुमार झा ने बताया कि तीन दिनों तक चलने वाले इस यज्ञ के दौरान हरिद्वार से पधारे आचार्य रामबालक शास्त्री जी महाराज की मंडली द्वारा कथा प्रवचन,दीप यज्ञ, हवन यज्ञ सहित विभिन्न संस्कारोत्सव किए जायेंगे।मौके पर गायत्री परिवार मऊ के सुरेश चौधरी,कल्याणी देवी,देवेश कुमार दीपंकर,रानी झा,शिवानी कुमारी,मेघा कुमारी,प्रज्ञा कुमारी,रणधीर साह,देवनंदन पंडित, राजू चौधरी,ममता देवी,सुशीला देवी,महेंद्र साह,रितिक रोशन,सज्जन आचार्य,रीता देवी,नारायण दास,विशाल कुमार गौरव,प्रशांत झा आदि मौजूद रहे। इधर गायत्री मंत्र से पूरा इलाका भक्तिमय व मंत्रों से गुंजायमान बना रहा।वहीं दूसरी ओर कलश सह शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं,कन्याओं व महिलाओं को महाप्रसाद ग्रहण करवाया गया। समस्तीपुर कार्यालय से पदमाकर लाला की रिपोर्ट राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित किया गया।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live