वाराणसी, उत्तरप्रदेश ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 16 मार्च,20 ) । नमामि गंगे ( गंगा विचार मंच ) के सदस्यों ने सोमवार को दशाश्वमेध घाट पर मां गंगा किनारे के हिस्से की सफाई की। गंगा में जमी सिल्ट व अन्य कूड़ा - कचरा बाहर निकाला । साथ ही ध्वनि विस्तारक यंत्र के जरिए घाट पर मौजूद लोगों को स्वच्छता के लिए जागरूक किया । अभियान के संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि मां गंगा के संरक्षण के लिए सभी को अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी । स्वच्छता का संकल्प दिलाते हुए कहा कि हमारी वह आपकी थोड़ी सी सतर्कता से गंगा स्वच्छ व निर्मल हो सकती हैं । खुले में शौच के बजाय सुलभ शौचालय का उपयोग करने का भी आग्रह किया । बताया कि गंगा स्वच्छता पखवारा 16 मार्च से 31 मार्च तक मनाया जाएगा जिसके तहत गंगा स्वच्छता के संदर्भ में कई आयोजन किए जाएंगे । इस दौरान श्रमदान कार्य में शिवम अग्रहरी, राजकिशोर, भोलानाथ प्रदीप, राहुल व धीरेंद्र मौजूद रहे । उक्त कार्यक्रम राजेश शुक्ला गंगा सेवक, संयोजक नमामि गंगे / सहसंयोजक गंगा विचार मंच काशी प्रांत, सदस्य जिला गंगा समिति वाराणसी, ब्रांड अंबेसेडर नगर निगम वाराणसी के सौजन्य से किया गया। समस्तीपुर कार्यालय से दीपक कुमार शर्मा की रिपोर्टिंग को राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।