समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 04 मार्च,20 ) । जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि कल 05 मार्च को पटोरी में पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की “बेरोजगारी हटाओ यात्रा” के तहत प्रस्तावित जनसभा ऐतिहासिक होगी । जनसभा की सारी तैयारियों को पूर्ण कर लिया गया है । उक्त जनसभा में लगभग O1 लाख से अधिक लोगों के जुटने की आशा है । उक्त कार्यक्रम को लेकर लोगों में गजब का उत्साह और उमंग का आलम है । यह कार्यक्रम ऐतिहासिक व शानदार होगी । राजद प्रवक्ता ने कहा कि केंद्र सरकार जाँच एजेंसियों का दुरूपयोग कर रही है । आज देश बेहद संकट के दौर से गुजर रही है । आज लोकतंत्र और संविधान दोनों खतरे में है l आज देश को बचाने की जरुरत है । संविधान को बचाने के लिए राजद का संघर्ष अनवरत जारी रहेगा । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।