एक करोड़ रुपया सांसद निधि से भी अनुशंसित
सीवान,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 26 मार्च,20 ) । सीवान की सांसद कविता सिंह व जदयू नेता अजय कुमार सिंह कोरोना वायरस के प्रकोप से जिले वासियों को मुक्त कराने के लिये कटिबद्घ व प्रयासरत है।जहां सांसद ने बताया कि कोरोना वायरस से निपटने के लिये दो लाख रुपये का चेक मुख्यमंत्री राहत कोष में मेरे द्वारा भेजा गया वही सांसद निधि से एक करोड़ रुपये की अनुशंसा भी की हूं जिस राशि का उपयोग कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने हेतु आवश्यक उपकरण क्रय एवं साफ सफाई की आपूर्ति में की जायेगी। आगे उन्होंने सीवान वासियों से अपील किया है कि माननीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी तथा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनहित निवेदन को अक्षरशः पालन करते हुए सभी आमलोग अपने घरों में बंद होकर राष्ट्रभक्ति का परिचय दे। वहीं जदयू नेता अजय कुमार सिंह ने कहा कि राष्ट्रभक्ति के साथ साथ धर्म भक्ति जानने का भरपूर समय मिला है इसलिए उसका सदुपयोग किया जाये। आगे उन्होंने बताया कि जो भी जिस धर्म व पंथ के अनुसरण करने वाले है सभी अपने अपने धर्म ग्रंथों का घर में अध्ययन करें ताकि मन व मश्तिष्क में आध्यात्मिक ऊर्जा का प्रवाह हो जिसके बल से हम सब घर में बैठकर ही कोरोना रूपी राक्षस का समूल नष्ट करने में सक्षम हो जाएं। वहीं अजय सिंह ने कहा कि नवरात्रि शक्ति की देवी की उपासना व श्री राम के राज्याभिषेक का उत्सव है जिस उपासना व उत्सव में दानव कुल को नष्ट करने की शक्ति प्रवाहित होती है जहां हम सब अपने घरों के अंदर अपनी दैवीय शक्ति को उत्सर्जित कर कोरोना रूपी राक्षसी शक्ति को परास्त करें ताकि मानवीय जीवन का राज्याभिषेक को सुरक्षित रखा जा सके। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा राजीव रंजन कुमार की रिपोर्ट सम्प्रेषित ।