सहायता फाउन्डेशन गरीबो की मदद हेतू हमेशा रहता है अग्रसर- ऋतुराज आनंद
समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 01 मार्च,20) । समस्तीपुर
जिला अंतर्गत उजियारपुर प्रखंड के ग्राम पंचायत बेलारी में कोरोना महामारी को ले रोजी रोटी से वंचित जरूरतमंदो के बीच सहायता फाउंडेशन के द्वारा हर एक घर जो असहाय निर्बल है उन तक राशन सामग्री पहुँचाया गया इन लोगो का बताना है की हमारा फाउंडेशन हमेशा असहाय लोगो के बीच बने रहते हैं। वहीं सहायता फाउंडेशन संस्था के सदस्य राम कुमार रजक, गोविंद कुमार, ऋतुराज आनंद, धीरज कुमार, मुन्ना पाठक, के साथ दर्जनभर युवा डटे दिखे। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सुदर्शन कुमार चौधरी की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma