महनार/वैशाली, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 24 मार्च,20 ) वैशाली जिलान्तर्गत महनार थाना के सुरहा ढाला के निकट आज शाम शिवशंकर पासवान बाइक दुर्घटना में हुआ बुरी तरीके से जख्मी । जिसे स्थानीय लोगों द्वारा बेहोशी की हालत में महनार सीएचसी में भर्ती कराया गया। फिलहाल अभी तक दुर्घटना कैसे घटी इसे अस्पष्ट रूप से कहा नहीं जा सकता है। वहीं सूचना पर मौकाएवारदात पर
पुलिस पहुँच कर मामला के छानवीन में जुटी हुई है। वहीं लोगों का कहना है कि रास्ते में लाईट की व्यवस्था नहीं रहने के कारण आए दिन दुर्घटना घटते रहता है । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा उजैन्त कुमार की रिपोर्ट सम्प्रेषित ।