अपराध के खबरें

जनता का हर आदेश सिर आंखों पर सीवान के विकास से कभी समझौता नहीं अपराध पर नियंत्रण सड़क बिजली पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं का समाधान शांति व्यवस्था कायम रखना अपराध पर अंकुश लगाना पहली प्राथमिकता है मुट्ठी भर लोग हैं जो सीवान में विकास को अवरुद्ध करना चाहते हैं : अजय सिंह

अनूप नारायण सिंह 

सीवान, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 13 मार्च,20 ) । राजनीति में ईमानदारी होना जरूरी कहा सीवान के वरिष्ठ जदयू नेता अजय कुमार सिंह ने बातचीत के क्रम में उन्होंने बताया कि सीवान में कोई उनका विरोधी नहीं राजनीति में मुद्दों पर आधारित विचारधारा होनी चाहिए सीवान की जनता ने उनकी पत्नी को सांसद बनाया उनकी माता जी को विधायक बनाया फिर उनकी पत्नी को विधायक बनाया जनता का हर आदेश सिर आंखों पर सीवान के विकास से कभी समझौता नहीं अपराध पर नियंत्रण सड़क बिजली पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं का समाधान शांति व्यवस्था कायम रखना अपराध पर अंकुश लगाना उनकी पहली प्राथमिकता है मुट्ठी भर लोग हैं जो सीवान में विकास को अवरुद्ध करना चाहते हैं । उनकी छवि को खराब करना चाहते हैं उन्हें विकास के मार्ग से भटकाना चाहते हैं पर अपने आत्मबल के सहारे वे विकास के पथ से डिगनेवाले नही किसी प्रलोभन पर बिकने वाले नहीं अजय सिंह ने कहा अगर भगवान राम भी कलयुग में होते तो उन पर ताड़का सुबाहु बाली व रावण को मारने पर कई सारे एक्ट के तहत मुकदमा होता । उन्होंने कहा कि उनके मन में सभी के प्रति आदर का भाव है।दरौंदा विधानसभा उपचुनाव में जो कुछ हुआ वह उसे भूल चुके हैं नए सिरे से शुरुआत करना चाहते हैं । जदयू के समर्पित सिपाही है जदयू के तरफ से जो आदेश मिलेगा उसे पूरा करेंगे । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा अनूप नारायण सिंह की रिपोर्ट सम्प्रेषित ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live