अपराध के खबरें

कोरोना वायरस की सतर्कता को लेकर महनार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में बंध्याकरण शिविर लगाया गया


उजैन्त कुमार

महनार/वैशाली, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 17 मार्च,20 ) । वैशाली जिला अंतर्गत महनार प्रखंड स्तिथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महनार में 
कोरोना से सतर्कता को लेकर महनार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बन्ध्याकरण शिविर लगाया गया है । जिसमें बंध्याकरण हेतू 28 मरीजों के साथ दो गुना उनके परिजन जुटे हुऐ है ।नही दी गयी इन लोगों को कोरोना के सम्बंध में किसी प्रकार की जानकारी और न उपलब्ध करायी गयी है मास्क इत्यादि। कहीं पर नही है । सिनीटायजर की व्यवस्था। भीड़ से दूर रहने की दी गयी है सलाह और स्वास्थ्य विभाग खुद भीड़ जुटा रहा है। ऐसा देखने को सरेआम नजर आ रहा है । जिससे ऐसा लगता है कि समस्त प्रचार प्रसार कागजात पर ही अधिरोपित हो रहा है। समस्तीपुर कार्यालय से उजैन्त कुमार की रिपोर्ट राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live