• सघन मिशन इंद्रधनुष 2.0 अभियान के चौथे चरण का हुआ शुभारंभ
• 209 बच्चे व 22 गर्भवती महिलाओं को लगेगा टीका
• 18 सत्रों में पूरा होगा अभियान
सीवान,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 02 मार्च, 20 ) । जिले में सामाजिक जागरुकता द्वारा ही स्वास्थ्य के विभिन्न विषयों पर सफलता प्राप्त की जा सकती है। आमजन को टीकाकरण का महत्व समझना आवश्यक है। उक्त बातें जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. प्रमोद कुमार पांडेय ने जिले के गोरैयाकोठी में सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान के चौथे चरण की शुभारंभ करते हुए कही । उन्होने कहा कि सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान के तहत नियमित टीकाकरण से वंचित 209 बच्चे व 22 गर्भवती महिलाओं को प्रतिरक्षित करने का लक्ष्य रखा गया है। यह अभियान व छूटी व पर्व-त्यौहार के दिन छोड़कर 7 दिनों तक चलेगा।उन्होने कहा कि कार्यक्रम के अंतर्गत जानलेवा बीमारियां तपेदिक, गलाघोंटू, काली खांसी, टिटनेस, पोलियो, खसरा, रुबेला, हैपेटाइटिस-बी, रोटा वायरस, न्यूमेनिया से बचाव के लिए राष्ट्रीय टीकाकरण सारिणी के अनुसार बच्चों को वैक्सीन दी जाएगी। डीआईओ ने कहा कि माताओं को अपने बच्चों के टीकाकरण के बारे में जागरूक होने की आवश्यकता है, तभी राज्य में शिशु टीकाकरण का स्तर शत-प्रतिशत बना रहेगा। मौके पर डीआईओ डॉ. प्रमोद कुमार पांडेय, डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉ. शैली गोखले, यूनिसेफ के एसएमसी पीएन सिंह, भीसीसीएम मनोज कुमार, बीएचएम, बीएसीएम समेत अन्य मौजूद थे।
अभियान की मॉनिटरिंग के लिए टीम का गठन:
डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉ. शैली गोखले ने बताया कि सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान की मॉनिटरिंग को लेकर जिला व प्रखंडस्तर पर टीम का गठन किया गया है। अभियान में एएनएम को कार्य पर लगाया गया है। इसकी मॉनिटिरिंग के लिए प्रखंडस्तर से लेकर जिलास्तर पर टीम बनायी गयी है।अभियान के दौरान टीम फिल्ड विजिट कर निरीक्षण भी करेगी।
ईंट भट्ठे को किया गया चिन्हित:
ईंट भट्ठे पर काम करने वाली महिलाओं व उनके बच्चों को भी प्रतिरक्षित किया जायेग। इसके लिए ईंट भट्ठा संचालको से भी इस अभियान में सहयोग करने की अपील की गई है।
टीकाकरण के बाद क्या करें:
• टीकाकरण के बाद 30 मिनट तक टीकाकरण स्थल पर बैठे।
• अपने बच्चे की अगले टीकाकरण की जानकारी भी अवश्य लें।
• टीकाकरण के बाद बच्चे को दर्द बुखार या अन्य लक्षण है तो तुरंत अपने क्षेत्र के आशा व एएनएम से संपर्क करें।
• टीकाकरण कार्ड हमेशा संभालकर रखें। ये आपकी बच्चे के स्वास्थ्य संबधित जानकारी के लिए जरूरी है। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित राजीव रंजन कुमार की रिपोर्ट ।