नई दिल्ली, भारत ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 24 मार्च,20 ) । चीन अभी पूरी तरह से कोरोनावायरस वायरस की जकड़ से निकल भी नहीं पाया है कि वहां एक नए वायरस के प्रकोप की खबरें आ रही हैं जहां चीन के सरकारी मीडिया संस्थान ग्लोबल टाइम्स के अनुसार चीन के यूनान प्रांत में नया वायरस फैला है। जहां इससे एक इंसान की मौत हो गई है और इसका नाम है हंता वायरस वहीं ग्लोबल टाइम्स के अनुसार हंता वायरस से पीड़ित व्यक्ति बस से शाडोंग प्रांत लौट रहा था तभी कोरोनावायरस की जांच के दौरान इस वायरस का पता चला जहां इस बस में कुल 32 लोग थे और सभी यात्रियों की जांच की गई।वहीं जब से चीन ने यह जानकारी शेयर की है तब से सोशल मीडिया नेटवर्क पर हंगामा मचा हुआ है।वहीं यूएस सेंटर फॉर डिजीस एंड कंट्रोल के अनुसार हंता वायरस चूहों के मल, मूत्र और थूक में होता है जहां इससे इंसान तब संक्रमित होता है जब चूहे इसे हवा में छोड़ देते हैं।वहीं हंता वायरस सांस के जरिए शरीर में जाता है वही अब चीन में बड़ी संख्या में लोग ट्वीट करके अपना यह डर जता रहे हैं कि यह कहीं कोरोना वायरस की तरह से ही महामारी न बन जाए जहां लोग कह रहे हैं कि अगर चीन के लोग जानवरों को जिंदा खाना बंद ही नहीं करेंगे तो यह होता ही रहेगा। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा राजीव रंजन कुमार की रिपोर्ट सम्प्रेषित ।