पटना, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 12 मार्च,20 ) । चीन से मिला जानलेवा कोरोना वायरस दुनियाभर में फैल चुका है जहां अब ब्रिटेन की स्वास्थ्य मंत्री नदीन डॉरिस भी कोरोना वायरस टेस्ट में पॉजिटिव पाई गई हैं जिसके बाद उन्होंने खुद को अपने घर में ही आइसोलेट परिवार से अलग कर लिया है।
आपकों बता दें कि नदीन डॉरिस ब्रिटेन में कोरोना से संक्रमित होने वाली पहली सांसद हैं वहीं बीबीसी की खबर के मुताबिक एक बयान जारी कर उन्होंने कहा टेस्ट में पॉजिटिव आने के बाद मैं सभी जरूरी एहतिहात बरत रही हूं और मैंने परिवार से खुद को अलग कर लिया है और अलग कमरे में रह रही हूं। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।