पटोरी/समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 27 मार्च,20 ) । शाहपुर पटोरी प्रखंड अंतर्गत चकसाहो पंचायत के विभिन्न क्षेत्रों में घूम कर दलित बस्ती व सामने से गुजरने वाले बाइक, कार आदि वाहनों को रोककर उनके बीच मोहिउद्दीन नगर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी राजेश कुमार सिंह की निजि कोष से लगभग तीन सौ पीस मास्क का वितरण किया गया। वही रवीश कुमार सिंह ने लोगों को मास्क पहनने का तरीका बताया गया, इसके साथ ही सेनेटाइजर और साबुन से बार- बार हाथ धोने के लिए जागरूक किया गया। इस दौरान लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के उपाय, खुद के साथ अन्य लोगों की सुरक्षा एवं इसके लक्षण दिखाई देने पर तुरंत चिकित्सकीय सहायता लेने की जानकारी दी गई। मौके पर धर्मेंद्र कुमार, जगरनाथ साह, बिरजु साह, भरत महतो,कैलाश पासवान, सुरेश राम, भोला दास, आदि लोग मौजूद थे।समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा अमित कुमार यादव की रिपोर्ट सम्प्रेषित ।
Published bye :Rajesh Kumar Verma