समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 26 मार्च,20 ) । राजद के जिला प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि कोरोना महामारी ने लोगों के साथ साथ मवेशियों के लिए भी संकट खड़ा कर दिया है । पशुपालन से जुड़े लोगों के सामने अपने जानवरों के खुराक, चारा का संकट भी पैदा होना शुरू हो चुका है । उन्होंने सरकार से मदद मांगनी शुरू कर दी है । लेकिन अब तक राज्य सरकार इसके लिए कोई पहल शुरू नहीं की है l जिले में लॉकडाउन के कारण पशुओं के लिए चारा और खाद्य सामग्री की आपूर्ति प्रभावित होने की ख़बरें लगातार आ रही हैं । लॉक डाउन की स्थिति में पशुपालकों के लिए समस्या खड़ी हो रही है । ऐसे में उनके लिए जरुरी कदम उठाये जाने की जरुरत है । पशुओं के जीवन रक्षार्थ पशु चारा एवं खाद्य सामग्री की जरुरत अति आवश्यक है । भूसा तथा पशु चारा की गाड़ियों को जगह -2 रोकने व उन्हें गन्तब्य स्थान पर नहीं जाने देने से जिले में भूसा व पशु चारा के लिए हहाकार मची हुई है । पशुपालक बेहद परेशान व दुखी है ।
ऐसे में आपूर्ति होने वाले चारा एवं खाद्य सामग्रियों की आपूर्ति सुगमतापूर्वक हो सके, इसके लिए बिहार सरकार को अपने स्तर से अग्रेत्तर कार्रवाई करना चाहिए । राजद प्रवक्ता ने कहा कि अगर राज्य सरकार पंचायतो में तालाब के पास चारा शिविर खोले, तो पानी के लिए चारे के साथ-साथ श्रम की लागत भी कम हो जाएगी, जो अंततः किसानों के लिए राहत होगी। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।