अपराध के खबरें

" अस्सी से राजघाट तक जनता कर्फ्यू के लिए आवाह्न " " नमामि गंगे ने नाव द्वारा लाउडस्पीकर से की अपील "



" दी गई साफ-सफाई और सतर्कता की हिदायत के साथ ही कोरोना से बचाव की जानकारी " 

राजेश कुमार वर्मा/दीपक कुमार शर्मा
वाराणसी, उत्तरप्रदेश ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 21 मार्च,20 ) । जनता से प्रधानमंत्री की अपील के समर्थन में नमामि गंगे द्वारा शनिवार को अस्सी से राजघाट तक अनुरोध किया गया । संयोजक राजेश शुक्ला ने ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से जनता कर्फ्यू रविवार को प्रातः 7:00 से रात्रि 9:00 बजे के दौरान लोगों को घर से न निकलने की सलाह दी । जनता से अपील की गई कि आगामी दो सप्ताह तक आवश्यक काम के लिए ही अपने घरों से निकलें । एक साथ इकट्ठे होकर भीड़ न बढ़ाएं । स्वच्छता का पालन करें । अपने हाथों को सैनिटाइजर और साबुन से धोते रहें । घाटों पर भ्रमण कर रहे विदेशियों से दूरी बनाए रखें ‌। हाथ न मिलाएं हाथ जोड़कर अभिवादन करें । सांस लेने में तकलीफ एवं सर्दी जुकाम से पीड़ित व्यक्तियों से दूरी बनाए रखें । घाटों पर भ्रमण कर रहे किसी भी विदेशी या अन्य व्यक्तियों में बीमारी से ग्रसित संदिग्ध नजर आने पर तुरंत प्रशासन को सूचित करें । जागरूकता के दौरान घाटों पर उपस्थित जनता ने सहमति का अभिवादन कर भारत माता की जयकार संग हर हर महादेव का उद्घोष किया। राजेश शुक्ला गंगा सेवक, संयोजक नमामि गंगे/ सहसंयोजक गंगा विचार मंच काशी प्रांत, सदस्य जिला गंगा समिति वाराणसी, ब्रांड अंबेसेडर नगर निगम वाराणसी ‌। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा दीपक कुमार शर्मा की रिपोर्ट सम्प्रेषित ।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live