अपराध के खबरें

पंडित रोनू मजूमदार ने बांसुरी बजा सबका मन मोहा


अमित कुमार यादव की रिपोर्ट

समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 03 मार्च,20 ) । विश्व प्रसिद्ध बांसुरीवादक पंडित रोनू मजूमदार की बांसुरी ने प्रथमिक शिक्षा महाविद्यालय शाहपुर पटोरी के छात्र-छात्राओं को झूमने पर विवश कर दिया। इस दौरान श्रोताओं ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका स्वागत किया। यह कार्यक्रम आदर्श युवा मंडल के तत्वाधान में संपन्न हुआ । इस कार्यक्रम का संचालन रंजीत निर्गुणी ने किया वही पंडित रोनू मजूमदार जी के  मुखारविंद व  बांसुरी से  सारे जहाँ से अच्छा, हिन्दोस्ताँ हमारा हम बुलबुलें हैं इसकी, यह गुलिस्ताँ हमारा  ग़ुरबत में हों अगर हम, रहता है दिल वतन में समझो वहीं हमें भी, दिल हो जहाँ हमारा  परबत वो सबसे ऊँचा, हमसाया आसमाँ का वो संतरी हमारा, वो पासबाँ हमारा  गोदी में खेलती हैं, जिसकी हज़ारों नदियाँ गुलशन है जिसके दम से, रश्क-ए-जिनाँ हमारा , ब्रज में होली खेले नंदलाल आदि जैसे गीतों पर झूमते रहे श्रोता, मिथिलेश झा ने अपने तबला बादन से अच्छी  युगलवंदी भी किया। कल्पेश साचला ने बांसुरी संगत किया। इस कार्यक्रम का को सफल बनाने में उमाशंकर ठाकुर उर्फ उमा सर, अविनाश कुमार, धीरज कुमार, चंदन कुमार, इंद्रजीत कुमार,रवि रौशन, सुधीर कुमार, पूजा कुमारी, कृति चौहान, साक्षी कुमारी इत्यादि ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । मौके पर उपस्थित प्रचार्य हरिश्चंद्र चौधरी, राम भवन चौधरी, प्रोफेसर बसंत कुमार इत्यादि उपस्थित थे। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live