समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 04 मार्च, 20 ) । आईसा से जुड़े दर्जनों कार्यकर्ताओं ने शिक्षकों के द्वारा जारी हड़ताल के समर्थन में स्टेडियम गोलंबर से विरोध प्रतिवाद मार्च निकाला । जो समाहरणालय, पोस्ट ऑफिस ओवरब्रिज होते हुए सरकारी बस स्टैंड पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया । उक्त सभा को संबोधित करते हुए जिला सचिव सुनील कुमार ने कहा कि पूरे बिहार में शिक्षक 17 फरवरी से अपनी मांगों के समर्थन में हड़ताल पर हैं स्कूल में तालाबंदी है फिर भी बिहार सरकार संवेदनहीन बनी हुई है यदि सरकार अभिलंब शिक्षक संगठनों से वार्ता कर हड़ताल समाप्त नहीं करा पाती है तो आईसा शिक्षकों के समर्थन में छात्रों को गोलबंद कर आंदोलन करेगी । वहीं जिला अध्यक्ष लोकेश राज ने कहा कि सरकार को यदि बिहार की शिक्षा व्यवस्था की तनिक भी चिंता है तो शिक्षकों से सम्मानजनक समझौता कर हड़ताल समाप्त करवाएं और नियोजित शिक्षक को राज्य कर्मी का दर्जा दे । वहीं इस प्रतिरोध मार्च को जिला सह सचिव प्रीति कुमारी, द्राकशा जवी, मो. फरमान, गंगा प्रसाद पासवान, दीपक यादव, शाहबाज नियाजी, जमशेद अहमद, मो. मेराज, चंदन कुमार, प्रेम कुमार, साहिल कुमार, राजू कुमार, मुजक्किर रहमान, विकास कुमार, सारिक अब्दुल्लाह इत्यादि ने भी संबोधित किया। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।