अपराध के खबरें

भ्रष्टाचार मुक्त भारत,बेहतर शिक्षा अभियान में शामिल होने के लिए राष्ट्रीय जन संग्राम संगठन की सदस्यता लेने की अपील


राजेश कुमार वर्मा 

शिक्षित बनो बनाओ भ्रष्टाचार को भगाओ, "एक जिम्मेदार नागरिक बनकर आगे आओ" । सच्चाई ईमानदारी एंव कर्तव्यनिष्ठता के विस्तार व प्रचार प्रसार के लिए बेरोज़गारी, उत्तम स्वास्थ्य, और बेहतर शिक्षा मुक्त भारत अभियान में राष्ट्रीय जन संग्राम संगठन की सदस्यता लेकर अपना योगदान दे और देश और राज्य को भ्रष्टाचार मुक्त बनाए । आम नागरिकों से राष्ट्रीय अध्यक्ष देविन्द्र सिंह
राष्ट्रीय जन संग्राम संगठन मो०.8448176776 के साथ ही चौधरी शिवमंगल सिंह यादव जी (राष्ट्रीय महासचिव) मो०.95362 71584, के साथ साथ अमित कुमार यादव ( राज्य अध्यक्ष बिहार प्रदेश )राष्ट्रीय जन संग्राम संगठन मो०.9708124304 ने संयुक्त रूप से व्यान जारी कर आम जनों से संगठन से जुड़कर देश और राज्यों के विकास में भागीदारी सहित भ्रष्टाचार मुक्त भारत के निर्माण के साथ साथ बेहतर शिक्षा अभियान में भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील किया है । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live