अपराध के खबरें

कोरोना वायरस पर आमलोगों को जागरूकता सलाहडाक्टर रेणु शर्मा- होम्योपैथिक चिकित्सक



मिथिला हिन्दी न्यूज टीम 

रांची,झारखंड ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 28 मार्च,20 ) । जैसा की आप सभी जानते हैं कोरोना वायरस की चपेट मे पूरा विश्व है।जहां इस वायरस की वजह से दिन प्रतिदिन पूरे विश्व में संक्रमण फैलता ही जा रहा।वहीं मौत की आंकड़ों में बढ़ोतरी भी होती जा रही जहां सभी देश अपनी तरफ से पूरी कोशिश में लगे हुए हैं कि इस कोरोना वायरस के संक्रमण से कैसे बचा जाए।वहीं कोरोना वायरस से बचने के लिऐ अभी तक कोई वैक्सीन तैयार नहीं हुई है।और हमारा देश भारत अभी कोरोना वायरस के चलते लॉकडाऊन मे है जहां इस लॉकडाऊन का पालन हमें बहुत ही इमानदारी और निष्ठा से करना चाहिए क्यों कि यह लॉकडाऊन हमें संक्रमण से बचाने मे बहुत ही कारगर साबित होगा जहां इस कोरोना वायरस के संक्रमण मे हम न आये और इसके लिऐ आपको खुद भी जागरूक रहना है और दूसरों को भी जागरूक करना है।इसलिए हमें घर मे ही रहना है और सरकार के बताए हुए निर्देशों का पालन करना है।   
 क्या करना चाहिए:-
1. हमें घर में रहना चाहिए।
22. हमें घर को स्वच्छ रखना चाहिए।
3. अपने हाथों को बार बार साबुन से साफ करना है और बच्चों की भी हाथों की सफाई करवाऐं।
4. घर में ही व्यायाम करें।
5. घर में दिन भर में कम से कम 2 बार हल्दी ,लौंग,तुलसी अदरक और अजवाइन का काढ़ा बनाकर पिए।
क्या नहीं करें:
1.आप लॉकडाऊन में अनावश्यक घरों से बाहर न जाए।
2. आप बाहर का खाना ऑनलाइन मगाकर न खाऐ।
3. आप बासी खाना खाने से परहेज करें।
4. अगरआपको अगर सर्दी ,खांसी या बुखार आये तो घबराए नहीं छूपाए नहीं। अपने नजदीकी डॉक्टर की राय से दवा ले सकते हैं।
5. घर में आपको सर्दी या खाँसी है तो बिना मास्क लगाऐ न रहें। बच्चों के नजदीक न जाए।
लोगों को क्या करना चाहिए:-
1.सबसे पहले लोगों को पूरी इमानदारी से लॉकडाऊन का पालन करना है।
2. समाजिक दूरी बना कर रखें।
3. अगर बाहर किसी भी जरुरी काम से जाए तो एक मीटर दूरी बनाकर ही रहें। 
4. मुँह में मास्क या रूमाल लगा कर ही जाए।
5. आपके आस पास जो भी इस लॉकडाऊन के कारण गरीब या असहाय व्यक्ति दिखे उसकी मदद अवश्य किजिए।
6. कोरोना वायरस के बारे मे जागरूकता फैलाये।
7. सरकार द्वारा लगाए गए लॉकडाऊन के महत्व समझें और दुसरो को भी समझाऐ और अपने घरों में रहें सुरक्षित रहें। 
 समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा राजीव रंजन कुमार की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live