समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 24 मार्च,20 ) । शहीदें आजमकर शहीद भगत सिंह के शहादत दिवस पर माल्यार्पण कर अपनी अपनी लोगों ने श्रद्धासुमन अर्पित किया । शहर के शहीद भगत सिंह चौक मगरदहीघाट समस्तीपुर स्थित शहीद भगत सिंह स्मारक परिसर में स्थित स्मारक पर माल्यार्पण कर शहादत दिवस मनाया । डॉ एस एम असगर इमाम वरीय अधिवक्ता सह उपाध्यक्ष जिला वक़ील संघ समस्तीपुर सह राज्य सचिव सीटू सह बिहार राज्य सचिव आल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन ने कहा कि इनकी कुर्बानी कभी बेकार नहीं जायेगी । मौके पर राकेश तिवारी, मो गुफरान अहमद, राजेन्द्र भारती, प्रेम कुमार, अनिल महतो, दिनेश, मिथिलेश कुमार, विश्वनाथ पोद्दार, रामप्रवेश महतो, हरिलाल ने फूल चढ़ा कर अपनी अपनी श्रद्धांजलि अर्पित किया । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।