अपराध के खबरें

आशा सेवा संस्थान द्वारा कोरोना वायरस से बचाव के लिए जरूरतमंद लोगों को सैनिटाइजर,मास्क साबुन के साथ-साथ जरूरतमंद लोगों के बीच भोजन सामग्री भी किया जा रहा वितरण


राजेश कुमार वर्मा 

समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 31 मार्च,20 ) । आशा सेवा संस्थान द्वारा कोरोना वायरस से बचाव के लिए जरूरतमंद लोगों को सैनिटाइजर, मास्क साबुन के साथ-साथ जरूरतमंद लोगों के बीच भोजन सामग्री भी पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। इस क्रम में संस्था द्वारा गरीब लोगों एवं विकलांग लोगों के बीच पहुंच कर उन्हें मास्क और साबुन दिया गया।
इसके अलावा व्यवहार न्यायालय समस्तीपुर 100 जिला विधिक सेवा प्राधिकार,समस्तीपुर को मास्क और हैंड वॉश भी दिया गया ।आशा सेवा संस्थान जो कि वर्षो से जेल में बंदियों के साथ विभिन्न प्रकार की गतिविधियां करते आ रही है। इस विपदा की घड़ी में भी उनके द्वारा बंदियों के बीच 200 से अधिक हैंड वास और मास्क देने का काम किया गया।
 इतना ही नहीं आशा सेवा संस्थान की टीम समस्तीपुर जिले के अलावा अन्य जिलों में भी लोगों को जागरुक कर रहे हैं। भोजन सामग्री देने का काम कर रहे हैं। कोरोना वायरस से बचाव के लिए उन्हें अत्यावश्यक सामग्री उपलब्ध करवा रहे हैं। द्रोणाचार्य वेलफेयर सोसायटी के सचिव रंजीत कुमार एवं उत्तम वाटिका के सचिव मोहम्मद तौफीक आलम के द्वारा निशुल्क मास्क वितरण में आवश्यक सहयोग किया जा रहा है।सचिव तौफीक आलम और रंजीत कुमार ने लोगों से आह्वान किया है कि उन्हें इस विपदा की घड़ी में आगे बढ़ कर लोगों को हर जरूरत के सामान को पहुंचाने का काम करें। आशा सेवा संस्थान के सचिव अमित कुमार वर्मा ने कहा कि सामाजिक दूरी बनाते हुए हम लोगों की मदद कर रहे है।सुभाष चंद्रा फॉउंडेशन के द्वारा प्रशिक्षित महिलाएं भी इस काम लगी हुई है।राज्य समन्वयक विमल राज ने बताया कि वे भी अपने सहयोगी संस्थाओं को इस विपदा की घड़ी में सहयोग करेंगे।और इनके द्वारा स्किल्ड लोगों को इस कार्य मे सहयोग लिया जाएगा।आकदमी, दिल्ली के चेयरमैन श्री अनिल कुमार कर्ण ने भी सहयोग करने में पहल किया है। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live