मधुबनी : जयनगर थाना परिसर में अपर अनुमंडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में आगामी होली त्योहार के दौरान विधि व्यवस्था को लेकर अंचल अधिकारी जयनगर, प्रखंड विकास पदाधिकारी जयनगर, नगर पंचायत जयनगर मुख्य पार्षद के साथ शांति समिति की बैठक हुई।
इस बैठक में एसडीएम ने सभी थानाध्यक्ष को निर्देश दिया कि अपने सूचना तंत्र को मजबूत रखें, और होली की आड़ में उपद्रव फैलाने वालों पर कड़ी नजर रखना सुनिश्चित करें। साथ ही इस खुले हुए इंडो-नेपाल बॉर्डर पर विशेष निगरानी रखते हुए अपने तंत्रों के माध्यम से चौकसी बरतने का काम करें।
आज से विशेष निगरानी एवं पेट्रोलिंग बढ़ाने की भी बात कही। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि वे अपने क्षेत्र के सभी डीजे वाले को चिन्हित करते हुए 07 मार्च तक सब को नोटिस तामिल करा दें कि किसी भी स्थिति में होली के दिन डीजे नही बजाये, अगर फिर भी आदेश के बावजूद डीजे बजाने का काम करतें है, तो उस डीजे को जब्द कर लाउडस्पीकर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करायें।
उन्होंने कहा कि शराब तस्करी ओर तस्कर को रोकने का कार्य भी ओर तेजी से किया जाएगा एवं होली के आड़ में साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले भी बक्शे नही जाएंगे। किसी भी तरह की अभद्रता, फूहड़ता या अश्लीलता बर्दाश्त नही की जाएगी। इस मौके पर शांति समिति के बैठक में नगर के बुद्धिजीवी एवं आमजन एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे।