समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 01 मार्च, 20 ) । समस्तीपुर जिले के मोरवा प्रखंड के दरबा पंचायत मे विकासशील इन्सान पार्टी प्रदेश कार्यकारणी सदस्य अर्जुन सहनी ने दरबा पंचायत में बूथ मिडिया प्रभारी के पद पर मोहन कुमार शर्मा को नियुक्ति किया गया । उक्त मौके पर श्री सहनी ने कहा बिहार मे वीआईपी की जनाधार लगातार बढ रही है । यह पार्टी का प्रभाव है कि प्रत्येक दिन युवाओं विकासशील इन्सान पार्टी ज्वाइन कर रहे हैं ।
आगामी 06 मार्च को पटना मे आयोजित अमर शहीद जुब्बा सहनी शहादत दिवस पर मोरवा से हजारों पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मोटरसाइकिल जुलूस में शामिल होंगे । उपरोक्त जानकारी समस्तीपुर मिडिया प्रभारी सुमित साहनी ने पत्रकारों को दिया । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।