राज्य सरकार के आदेश का दुकानदार उड़ा रहे है धज्जियां
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 24 मार्च,20 ) । राजधानी पटना के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे है व्यवसायी । लॉक डाउन होने के बाद दुकानदारों ने खान पान सामग्री पर पांच से लेकर दस रूपये अधिक ग्राहकों से वसूल रहे है । प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा जिसके चलते दुकानदारों के हौसले बुलंद है । लॉकडाउन के आदेश जारी होते ही जिले में परचून के दुकानदार व गुटखा, तम्बाकू बेचने वाले दुकानदारों ने रेट बढ़ाकर सामानों को बेच रहे है । जबकि सरकार एक तरफ जनता को कोरोना वायरस से बचाने के लिए तरह-तरह के उपाये कर रही है। वहीं दुकानदार गरीब जनता को लूटने पर लगे है । कालाबाजारी बढ़ने के कारण महंगाई चरमसीमा पर है ।लेकिन इस ओर प्रशासन की नजर नहीं है l जिससे दुकानदारों के हौसले बुलंद है । कोरोना वायरस से बचाव को लेकर राज्य शासित जिलों में लॉक डाउन किऐ जाने के कारण लोगों को घरों में रहने की सलाह के साथ ही साफ सफाई पर ध्यान देने की अपील के साथ साथ दूरी बनाकर चलने की अपील जिला प्रशासन द्वारा आम जनता से किया जा रहा है । अगर यही हाल कुछ दिन तक बना रहा तो सम्पूर्ण जिले में भयंकर भुखमरी महंगाई बढती चली जाएगी । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।