सीवान,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 06 मार्च,20 ) । सीवान जिले के रघुनाथपुर स्थित शैलेंद्र पाण्डेय के निजी आवास पर होली मिलन समारोह आयोजित किया गया।जिसकी अध्यक्षता मौके पर उपस्थित रघुनाथपुर विधानसभा के समाजसेवी अजीत उपाध्याय ने किया।वही मौके पर उपस्थित अजीत उपाध्याय ने बताया की रघुनाथपुर विधानसभा की सभी हमारी सम्मानित जनता को होली पर्व की हार्दिक शुभकामनायें और बधाइयां।आगे उन्होंने बताया कि रघुनाथपुर क्षेत्र मे जो विकास की गति रुकी हुई है जिसमें शिक्षा रोजगार स्वास्थ संबंधित सेवाएं और सड़कों की जो बदहाल स्थिति है वो सभी बेहद दयनीय है।वहीं इन सभी मुद्दो को लेकर आगामी विधानसभा में चुनाव होगा। जहां इस बार रघुनाथपुर की जनता बदलाव जरुर करेंगी। इस अवसर पर हरेन्द जी ,रंजीत उपाध्याय,शुशिल पाण्डेय,मनोज मिश्र,संजीव यादव,प्रिन्स श्रीवास्तव,जयराम चौधरी इत्यादि सभी गणमान्य लोग उपस्थित थे। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा राजीव रंजन कुमार की रिपोर्ट सम्प्रेषित ।