अपराध के खबरें

कोरोना वायरस महामारी से नवादा वासियों का सुरक्षा हर हाल में की जायेगी : डीएम


डीएम यशपाल मीना ने संबंधित सभी विभाग क़े पदाधिकारियों क़े साथ किया समीक्षा बैठक

सुनील कुमार/आलोक वर्मा

नवादा,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 13 मार्च,20 ) । नवादा जिला समाहरणालय कार्यालय कक्ष में जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा की अध्यक्षता में कोरोना वायरस महामारी से सुरक्षा की तैयारी से संबंधित सभी विभाग के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस महामारी से नवादा वासियों का सुरक्षा हर हाल में की जायेगी। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से प्रभावित लक्षण अचानक बुखार का आना, खांसी, उल्टी होना, सांस लेने में परेशानी, दस्त, निमोनियां जैसे गंभीर लक्षण पाये जाने पर तुरंत अस्पताल के उच्च अधिकारी को सूचना दें। कोरोना वायरस एक संक्रामक बीमारी है जो मानव एवं पशु दोनों में सर्दी जुकाम से संबंधित बीमारी का संक्रमण करता है। जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा ने इस महामारी से बचाव के लिए हमेशा सतर्क रहने का आवाहन किया। प्रभावित क्षेत्र से आये यदि कोरोना वायरस के लक्षण दिखे तो अविलम्ब नजदीकी चिकित्सीय संस्थान को सूचित करें। लक्षण वाले यात्री मास्क का उपयोग करें एवं लोगों से दूरी बनाये रखें तथा घर से बाहर भ्रमण नहीं करें। खांसते, छींकते समय टिश्यू व रूमाल का प्रयोग करें। महामारी से संक्रमित किसी प्रकार की सूचना टाॅल फ्री नम्बर 104 पर सम्पर्क करें। इस महामारी से बचने के लिए उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए । स्वास्थ्य विभाग के सिविल सर्जन को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि अस्पताल के वेटिंग हाॅल में जहां समूह में लोग बैठते हैं, उनलोगों की सुरक्षा की दृष्टि सेदेख-रेख के लिए चिकित्सकों क़ो प्रतिनियुक्त करें। उन्होंने कहा कि सभी पीएचसी, एपीएचसी, रेफरल अस्पताल में पंचायत स्तर तक सभी वार्डों के सभी टोलों में आशा कार्यकर्ताओं की प्रतिनियुक्ति करें। आशा कार्यकर्ता कॉर्डिनेटर को सूचना देंगी एवं आशा कॉर्डिनेटर बीसीएम को सूचना देंगी। इन सभी जगहों पर कोरोना वायरस से सुरक्षा हेतु आम जन तक सुरक्षा जागरूकता फैलाएंगी। डीपीएम प्रतिदिन खैरियत प्रतिवेदन प्राप्त करेंगे। शिक्षा विभाग को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि सभी शिक्षक को वार्ड स्तर पर जागरूकता कार्य हेतु लगाया जाय। इसकी जिम्मेवारी सभी प्रधानाध्यापक की होगी। डीपीओ आईसीडीएस के द्वारा बताया गया कि सभी आंगनबाड़ी केन्द्र 31मार्च 2020 तक बंद हैं। जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा ने निर्देश देते हुए कहा कि आंगनबाड़ी के सभी सीडीपीओ, प्रवेक्षिका , सेविका, सहायिका अपने-अपने पोषक क्षेत्र में अविभावक को कोरोना वायरस से बचाव हेतु जागरूक करेंगी। समीक्षा के क्रम में उप विकास आयुक्त वैभव चैधरी को निर्देश दिया गया कि आवास योजना एवं मनरेगा में कार्यरत सभी लोगों के बीच इस महामारी से बचने के लिए जागरूकता फैलायी जाय। नगर परिषद एवं नगर पंचायत स्तर पर साफ-सफाई की उचित व्यवस्था की जाय। उन्होंने कहा कि पंचायत स्तर पर खनन स्थल एवं ईंट भट्ठों पर लोगों में जागरूकता फैलायी जाय। पशुपालन एवं मतस्य विभाग के पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि खुले में मीट बेचने वालों एवं पाॅल्टीफार्म पर विशेष निगरानी रखें। परिवहन एवं पर्यटन स्थलों पर विशेष सतर्कता बरतने के लिए पंचायत स्तर तक जागरूकता फैलायी जाय। रेलवे विभाग द्वारा संदिग्धों पर नजर रखने का निर्देश दिया गया। जीविका प्रबंधक को निर्देश दिया गया कि वे जीविका के ग्राम संगठनों की महिलाएं एक मीटर की दूरी बनाकर ग्राम सभा आयोजित करेंगी। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के बारे में अधिक से अधिक लोगों तक जागरूकता फैलायी जाय। सूचना एवं जनसम्पर्क पदाधिकारी गुप्तेश्वर कुमार को निर्देश दिया गया कि होल्डिंग /फ्लैक्स के माध्यम से प्रचार-प्रसार करें। सुरक्षा ही बचाव है। उन्होंने आम लोगों से अपील की है कि इस विपत्ति की घड़ी में हम सभी को सतर्क रहने की जरूरत है। हम सभी मिलकर समाज सेवा करें तभी हमें इस महामारी से सफलता मिल सकती है। इस बैठक में सिविल सर्जन जितेन्द्र नाथ, उप विकास आयुक्त वैभव चैधरी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी संतोष झा, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद देवेन्दे सुमन, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार, डीपीओ आईसीडीएस रश्मि रंजन, प्रबंध निदेशक जीविका पंचम कुमार, डीआईओ डाॅ. अशोक, डीपीएम तस्लीम जाफरी आदि उपस्थित थे। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सुनील कुमार/आलोक वर्मा की रिपोर्ट सम्प्रेषित ।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live