समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिंदी न्यूज़ कार्यालय 13 मार्च,20 ) । बिहार में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए बिहार सरकार द्वारा जिला प्रशासन को पत्र के माध्यम से दिशा निर्देश दिया गया है । सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी पत्रांक संख्या 03 एम० -11/ 2020 सा०प्र० 3736 दिनांक 13 मार्च,20 के द्वारा आमिर सुबहानी सरकार के अपर मुख्य सचिव ने सभी जिले के विकास आयुक्त सहित पुलिस महानिदेशक के साथ ही सभी विभागों के विभागाध्यक्ष के साथ साथ सभी प्रमण्डलीय आयुक्त के साथ ही सभी जिले के जिलाधिकारी का ध्यान आकर्षित कराते हुऐ कहा है कि बिहार राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण रोकने एवं उससे बचाव के संबंध में माननीय मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आज एक उच्च स्तरीय बैठक में विचार किया गया कि बिहार राज्य के अंदर अवस्थित सभी विद्यालय, निजी विद्यालय सहित महाविद्यालय, विश्वविद्यालय, कोचिंग संस्थान तत्काल प्रभाव से 31 मार्च 2020 तक बंद रखे जाएंगे । वही इसके साथ ही सरकारी विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन की व्यवस्था तत्काल स्थगित रहेगी । परंतु मध्यान भोजन की राशि की गणना कर राशि सीधे संबंधित छात्र के खाते में दिनांक 31 मार्च 2020 से पहले जमा करा दी जाएगी । इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि सभी आंगनवाड़ी केंद्र बंद रहेंगे । परंतु आंगनवाड़ी केंद्र से लाभुक महिलाओं को टेक होम राशन दिए जाने की व्यवस्था जारी रहेगी तथा बच्चों के भोजन की राशि की गणना कर यह राशि सीधे संबंधित अभिभावक के खाते में दिनांक 31 मार्च 2020 के पहले जमा करा दी जाएगी । साथ ही 22 मार्च 2020 को प्रस्तावित बिहार दिवस का आयोजन तत्काल स्थगित किया जाता है । वहीं बिहार दिवस के आयोजन के लिए अगली तिथि का निर्धारण बाद में किया जाएगा । इसके साथ ही बिहार राज्य के अंतर्गत सभी खेलकूद से संबंधित आयोजन सांस्कृतिक महोत्सव आदि जहां तक संभव हो स्थगित रखे जाएंगे । ऐसे आयोजनों के लिए बापू सभागार/ अधिवेशन भवन के साथ ही सभी सरकारी भवनों की पहले से किए गए आरक्षण को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया गया है । इसके साथ ही बिहार राज्य में अवस्थित सरकारी पार्क /संजय गांधी जैविक उद्यान, इको पार्क इत्यादि को तत्काल बंद कर दिया गया है । इसके साथ ही सभी विभागाध्यक्ष ऐसी व्यवस्था करेंगे कि उनके कार्यालय में कर्मियों का एक साथ जुटाव ना हो इसके लिए आवश्यकतानुसार समूह ग एवं अवर्गीकृत समूह के कर्मियों को दो समूह में बांट कर उन्हें 1 दिन बीच कर (अल्टरनेट डे) कार्यालय आने का निर्देश विभागाध्यक्ष कार्यालय प्रधान द्वारा दिया जा सकेगा । परंतु स्वास्थ्य विभाग के सभी कर्मी लगातार कर्तव्य पर बने रहेंगे । जिसके लिए उन्हें समुचित रूप से प्रोत्साहित किया जाएगा । इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारत नेपाल सीमा पर कोरोना वायरस के संक्रमण की जांच की व्यवस्था और सुदृढ़ की जाएगी । वही सभी अस्पतालों को सृदृढ़ किया जाएगा तथा 100 अतिरिक्त भेंटीलेटर की व्यवस्था की जाएगी । कोरोना वायरस के संक्रमण की जांच की व्यवस्था अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान पटना के साथ ही इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान पटना सहित पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भी की जाएगी । इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य के अंदर अवस्थित सभी सिनेमा हॉल तथा संग्रहालय तत्काल प्रभाव से 31 मार्च 20 तक बंद किए जाते हैं । साथ ही राज्य के अंदर अवस्थित शॉपिंग मॉल को बंद किए जाने के संदर्भ में निर्णय बाद में लिया जाएगा । उपर्युक्त निर्णय के संबंध में सभी संबंधित विभागों द्वारा अलग से विस्तृत एवं उचित आदेश निर्गत किया जाएगा । उक्त निर्णय का निष्ठा से अनुपालन करने हेतु अपने अधीनस्थ अधिकारियों को भी निर्देशित करने की बात कही है । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा गौरव कुमार की रिपोर्ट सम्प्रेषित ।