सीतामढ़ी के पुपरी प्रखंड के आवापुर पंचायत में आवापुर हाई स्कूल के प्रांगण में नए भवन उद्घाटन किये तथा सर्व शिक्षा अभियान, सब पढ़े ,सब पढ़े,बेटी बचाओ पर उन्होंने भाषण के मध्याम से जागरूक किये वही दूसरी ओर विद्यालय के बच्चों ने सासंद महोदय से मिलकर बहुत खुश हुए तथा उन्होंने विद्यालय में शौचालय तथा विद्यालय जो पूरी तरह से खुली है उनकी चारदीवारी बनाने की मांग किये समारोह में मुख्य अतिथि माननीय सांसद सीतामढ़ी सुनील कुमार पिंटू एवं प्रफुल्ल झा जी थे इस कार्यक्रम में निम्नलिखित लोग शामिल थे संदीप ठाकुर ,रणधीर चौधरी राजदेव मुखिया, प्रधानाध्यापक जितेंद्र दास जी, राजेश पटेल राम एकबाल जयसवाल, राकेश पाठक, राम सिंहासन राय, शंकर पासवान ,भोगेंद्र गिरी, प्रमोद दीवाना एवं अन्य अभिभावक एवं प्यारे बच्चों सभी ने अपनी उपस्थिति दर्ज कर आवापुर का गरिमा को बढ़ाया.