अमित कुमार यादव
पटोरी/समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 20 मार्च,20 )।
शुक्रवार को शाहपुर पटोरी थाना क्षेत्र के शाहपुर उंडी के बाया नदी में डूबने से एक बच्ची कि मौत । परिवार वाले को डूबने की सूचना मिलने पर उसे नदी से निकालकर अनुमंडल अस्पताल शाहपुर पटोरी लाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया । मृतक का पहचान पटोरी थाना क्षेत्र के शाहपुर उंडी निवासी संजय कुमार भगत के 13 वर्षीय पुत्री प्रीति कुमारी के रूप में की गई है। बता दें कि प्रीति स्नान करने बाया नदी गई थी। जहां उन्हें डूबने से हुई मौत । पटोरी पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया हैं। समस्तीपुर कार्यालय से अमित कुमार यादव की रिपोर्ट राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।