सीवान,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 26 मार्च,20 ) । सीवान जिले के गोरेयाकोठी अन्तर्गत ग्राम+पो बसंतपुर निवासी राजद विधायक सत्यदेव प्रसाद सिंह ने कल एक प्रेस जारी करते हुए मुख्यमंत्री विकाश योजना के अंतर्गत अपने अपने विधानसभा क्षेत्र गोरेयाकोठी के सभी नागरिकों को विश्व में चल रहे कोरोना वायरस ने निपटने के लिए 1000000 (दस लाख ) रुपये का सहायता प्रदान की।
राजद विधायक सत्यदेव प्रसाद सिंह ने बताये की अपने 111 गोरेयाकोठी विधानसभा क्षेत्र के सभी लोगो के लिए मास्क और सेनेटाइजर बतवाने व साफ सफाई करने का निर्णय लिए है, साथ ही साथ लोगो से अपील की है कि सभी लोग अपने घर मे रहे। एक दूसरे से दूरी बनाए रखे, बिना जरूरत घर से बहन न निकले। आपको बता दे कि गोरेयाकोठी विधानसभा क्षेत्र में कुल 42 पंचायत आते हैं, सभी पंचायत में इस पैसा से लोगो को इस महामारी से बचाने व मास्क व सेनेटाइजर बतवाने की बात राजद विधायक सत्यदेव सिंह ने की है। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा पुणित कुमार मौर्य/राजीव रंजन कुमार की रिपोर्ट सम्प्रेषित ।