समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 31 मार्च,20 ) । नोवेल कोरोना वायरस की महामारी को देखते हुए केन्द्र सरकार के निर्देश पर जिले में लॉक डाउन किया गया । जिसके वजह से लोगों को 14 अप्रैल तक घरों से बिना कार्य बाहर निकलने से मना किया गया है। कोरोना वायरस के कहर से दैनिक मजदूरी कर अपना और अपने परिवार का जीवनयापन करने वाले गरीब परिवार में भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गया है । इसी के भद्देनजर जिलेभर में विभिन्न समाजसेवियों के साथ ही स्वंयसेवकों द्वारा तैयार भोजन के साथ साथ कोरोना वायरस से बचाव को लेकर मास्क, सेनेटाइजर, हैण्डवाश, साबुन इत्यादि के साथ साथ दैनिक उपयोग की सामग्री वितरण किया जा रहा है । आज मंगलवार की दुपहरिया में शहर के बस स्टैंड, रामबाबू चौक, हॉस्पिटल रोड, अनुमंडलीय कार्यालय, कचहरी परिसर सहित स्टेशन रोड, माल गोदाम चौक, बहादुरपुर मलिन बस्ती इत्यादि जगहों पर रिक्सा, ठेला चालकों के दैनिक मजदूरी कर अपना जीवनयापन करने के अलावा निर्धन, असहाय, विकलांगों के बीच पूरी,सब्जी के साथ अचार का वितरण राष्ट्रीय जनसंग्राम संगठन के प्रदेश मीडिया प्रभारी राजेश कुमार वर्मा के साथ ही ए टू जेड सोल्यूशन प्वाइंट के उप निदेशक राहुल कुमार, प्रबंधक प्रिंस राज के सौजन्य से किया गया । इस मौके पर शिवम् राज, संजीव कुमार "डब्ल्यू", शुभम् कुमार, दीन बंधू टीम के सदस्य रक्कू तनेजा, सलामत हुसैन, राहुल श्रीवास्तव, रवि राजा, अली इकबाल, सलामत, रिमझिम झा, आदित्य वत्स, राहुल राज, राहुल शर्मा, रौशन कुमार सिंह इत्यादि के साथ ही संगठन के दर्जनों सदस्य शामिल थे ।
AtoZ Solution Point,Ward No.10 Mahatama Colony Dharampur Tajpur Road) द्वारा आज लगभग 150 लोगों को भोजन करवाया गया । वहीं राष्ट्रीय जनसंग्राम संगठन के द्वारा 100 पैकेट पूरी सूखा सब्जी वितरण किया गया । इसके साथ ही सभी के सेवा में 24 घंटे दीनबंधु सुरुचि सेवा फाउंडेशन की स्वंयसेवक टीम सदस्य उपलब्ध हैं । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma