अपराध के खबरें

शिक्षकों का बर्खास्त करने संबंधी तुगलकी फरमान को वापस ले सरकार : राम कुमार


समस्तीपुर डीएम/डीईओ हड़ताली शिक्षकों पर कार्रवाई करने संबंधी पत्र जारी करना बंद करें अन्यथा आंदोलन करेगा : इनौस

जूलूस निकाल बीईओ /आंगनवाड़ी पर्यवेक्षिका, कल्याणपुर का, फूंका पूतला : इनौस 

राजेश कुमार वर्मा 

कल्याणपुर/समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 01 मार्च 20 ) ।शिक्षकों के द्वारा अपनी जायज माँग समान काम का समान वेतन के लिए चलाए जा रहे आंदोलन को जायज ठहराते हुऎ समर्थन देने का एलान किया साथ ही हड़ताली शिक्षकों पर सरकार के द्वारा की गई कार्रवाई का कड़ी निंदा की है। एक तो सरकार शिक्षकों को समान काम का समान वेतन न देती उल्टे अपने संवैधानिक अधिकार के तहत हड़ताल कर रहे शिक्षकों को बर्खास्त कर रही है इसे इनौस कत्तई बर्दाश्त नहीं करेगा।साथ ही बिहार सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भाजपा - आरएसएस- मोदी के साथ रहते-रहते नीतीश कुमार उसी के भाषा बोलने लगे हैं। लोकतंत्र के हत्या पर उतारू है इसे कत्तई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हमारी संगठन का माँग है कि हड़ताली शिक्षकों से अविलम्ब सम्मान जनक वार्ता कर करा कर हड़ताल समाप्त कराये और शिक्षकों पर बर्खास्तगी संबंधी तुगलकी फरमान वापस ले। जिन 22 शिक्षको को बर्खास्त करने का आदेश दिया है उसे वापस ले। समस्तीपुर डीएम/डीईओ को चेतावनी देते हुए कहा कि हड़ताली शिक्षकों को करवाई करने संबंधी पत्र देना बंद करें।दूसरे तरफ आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका टेक होम राशन घोटाला करती है और आम जनता अपना अघिकार की खोज करती है तो उस पर रंगदारी मांगने के जुल्म मे प्राथमिकी दर्ज करने की धमकी देती है। इसे इनौस कत्तई नही बर्दाश्त करेगा। इसके खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन चलाया जाएगा। साथ ही CAA /NRC /NPR के खिलाफ यंग इंडिया के आह्वान पर 2 मार्च को सुबह 8 बजे समस्तीपुर स्टेशन से बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से दिल्ली चलने का छात्र नौजवान मजदूर किसानों से अपील की। उक्त बातें इनौस जिला अध्यक्ष सह राज्य उपाध्यक्ष राम कुमार ने कल्याण पुर प्रखंड के सोमनाहा पंचायत अवस्थित कुशवाहा चौक पर शिक्षा पदाधिकारी व आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका कल्याणपुर के पूतला दहन के बाद में हो रहे सभा के दौरान बोल रहे थे। सभा से पूर्व इनौस प्रखंड संयोजक चंद्रवीर कुमार के नेतृत्व में रामचन्द्री सोमनाहा वार्ड 06 से इंकलाबी नौजवान सभा प्रखंड कमिटी के बैनर तले सैकड़ों नौजवान अपने हाथ में आकर्षक प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी व आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका, कल्याण पुर का पुतला, झंडा लेकर गगन भेदी नारे लगाते हुए सोमनाहा पंचायत के विभिन्न मार्गों से होते हुए कुशवाहा चौक पहुंच कर सभा में तब्दील हो गया। सभा को गंगा राम, राम वृक्ष पासवान, मुनटुन कुमार, राम दयाल राम, गुड्डू कुमार, मालती देवी, माया देवी, मीरा देवी के अन्य दर्जनों इनौस माले कार्यकर्ता ने संबोधित किया। अंत में दोनों पुतला को दहन किया गया। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live