पप्पू कुमार पूर्वे पत्रकार
कोरोना वायरस को ले अस्पताल प्रबंधन अलर्ट पर
कोरोना वायरस ने भारत में पसरते पेर के बाद से इंडोनेपाल बॉडर पर स्थित जयनगर में अस्पताल प्रबंधन अलर्ट पर है। इसके अतिरिक्त इंडोनेपाल बॉडर पर दोनो देश के सशस्त्र जवान भी अलर्ट पर है। जवान रूटिन चेकिंग के साथ अपने-अपने इलाके में अस्पतालों में कोरोना वायरस के संदिग्धों की भी टोह ले रहे है।हालांकि जयनगर में कोरोना वायरस का प्रकोप की फिलवक्त कोई रोगी नही मिली है। अनुमंडल अस्पताल के प्रभारी डीएस डा.कुमार रोनित ने बताया कि कोरोना वायरस के रोगी की शिकायत नही मिली है। उन्होंने बताया कि उक्त वायरस के सम्भावित स्थिति से निपटने के लिए अस्पताल प्रबंधन अलर्ट है। इधर प्राईवेट नर्सिग होम के डा. आरपीसिंह व डा मुकेश महासेठ ने बताया कि कोरोना वायरस का एक भी रोगी नही आयी है। बता दें कि इंंडोनेपाल के खुले सीमा रास्ते भी कारोना वायरस के रोगियों के आने की सम्भावित स्थित के बावत एसएसबी भी नजर रख रही है। चिकित्सको के अनुसार कोरोना वायरस संक्रमित वायरस बताया जाता है। इसके लिए लोगो में जागरूकता की आवश्यकता है। ताकि चीन से आने वाले सीमावर्ती नेपाल के लोग वायरस से संदिग्ध रोगी में चिकित्सा के लिए बॉडर रास्ते दरभंगा,पटना आ सकते है।