हाथरस/सिकन्दराबाद,उत्तरप्रदेश ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 18 मार्च,20 ) । हाथरस के सिकन्दरा कोतवाली के हाथरस रोड पर मोहल्ला लशकरगंज के निकट मिट्टी खनन में लिप्त डंपर ने सन्तोष नामक साइकिल सवार युवक को पीछे से रौंदा, साइकिल सवार हुआ गम्भीर रुप से घायल । उसको राहगीरों ने पहुंचाया ट्रॉमा सेंटर, जहां साइकिल सवार युवक की उपचार के दौरान हुई मौत, युवक आया था एटा के निधौली कला से अपनी बेटी से मिलने सिकन्दरा राऊ,युवक की मौत से परिजनों में मचा हाहाकार, वही डंपर चालक मौके से डंपर लेकर हुआ फरार । पुलिस सुचना पर पहुंच कर रही मौत की तहकीकात । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा डॉ केशव आचार्य गोस्वामी की रिपोर्ट सम्प्रेषित ।