खगड़िया,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 31 मार्च,20 ) । कोरोना जैसे गंभीर संक्रमण को रोकने के लिए नगर सभापति सीता कुमारी के निर्देश पर लगातार शहरी क्षेत्र में साफ -सफाई की जा रही है और शहर के आम लोगों को सफाईकर्मी के द्वारा अपील की जा रही है आप घर में ही रहें और लोकडॉन का पालन करें।शहर की साफ- सफाई बढ़िया से किया जा रहा है।शहर के मुख्य मार्गों की सफाई दो टाइम की जा रही है ताकि शहर में गंदगी नहीं फैले नगर कार्यपालक पदाधिकारी राजीव कुमार गुप्ता स्वयं नगर सभापति सीता कुमारी के निर्देशानुसार शहर में चल रहे सफाई, चुना बिलीचिंग का छिड़काव, स्प्रे मशीन द्वारा डोर टू डोर सेनेटाइज,शाम में विभिन्न सार्वजनिक स्थल सरकारी कार्यालयों एवं सभी वार्ड में क्रमवार फोगिंग कराया की मोनिटरिंग कर रहे हैं कि सफाई व्यवस्था में कोई चूक न हो ।नगर सभापति सीता कुमारी ने बताया कि स्प्रे मशीन द्वारा सिविल कोर्ट परिसर स्थित सभी कार्यालय, नगर परिषद के अंदर बने बापू मध्य विद्यालय, मध्य विद्यालय हाजीपुर उत्तर, बस स्टैंड स्थित बनाये गये इनशूलेट वार्डों में तथा वार्ड नं 21 में स्प्रे द्वारा सेनिटाइज किया गया। आज बड़ा स्प्रे मशीन द्वारा भी शहर के मुख्य सड़क नगरपालिका रोड होते हुऐ राजेन्द्र चौक, इमामबाड़ा चौक, एम जी मार्ग होते हुए एन एच 31 स्थित डॉ रामनाथ अघोरी पार्क तक दोनों साईड सभी दुकानों के फर्श, स्टर आदि पर सेनेटाइजर द्वारा सेनेटाइज किया गया। इन मार्गों में पड़ने वाले सभी ए टी एम के बाहरी शीशों आदि को भी सेनेटाइज किया गया। इस कार्य में नगर प्रबंधक राजीव झा, कनीय अभियंता रौशन कुमार, नगर परिषद के प्रभारी स्वछता निरीक्षक दीपक कुमार, वार्ड जमादार राजीव रंजन,सतीश यादव ,राजकुमार साव, ट्रैक्टर ड्राइवर गोपाल कुमार,पिंकेश कुमार ,मो मुख्तार, जे सीबी ड्राइवर रामस्वरूप आदि दिन रात लगे हुए हैं। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा शमशेर बहादुर की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma