नवादा,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 06 मार्च,20 ) । शुक्रवार को विकास भवन स्थित डीआरडीए के सभागार में नवादा जिला मुखिया संघ के द्वारा नए जिलाधिकारी यशपाल मीणा का भव्य अभिनंदन किया गया। इस मौके पर मुखिया संघ के अध्यक्ष उदय यादव, सचिव श्रवण कुमार, के साथ-साथ मालती देवी, अफरोजा खातून, विजय कुमार, प्रेमन साव सहित अनेक मुखिया ने जिलाधिकारी को बुके भेंटकर स्वागत किया । अपने संबोधन में उदय यादव ने कहा कि जिस तरीके से जिले भर के सभी 187 पंचायत के मुखिया ने डीएम कौशल कुमार का सहयोग और उनके मार्ग निर्देशन में कार्य करते हुए उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित करवाया।
आने वाले दिनों में सभी मुखिया डीएम यशपाल मीणा के निर्देशन में विकास कार्य करते हुए राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित कराकर नवादा जिले का नाम रोशन करने का काम करेंगे। इस मौके पर श्रवण कुमार ने कहा कि नए जिलाधिकारी से जिले के लोगों को काफी उम्मीदें हैं। ऐसी उम्मीद के अनुसार ही विकास का कार्य भी होना चाहिए। सभी लोग जिलाधिकारी की ओर आशा भरी निगाहों से देख रहे हैं। मौके पर अपने अभिनंदन समारोह में जिलाधिकारी यशपाल मीणा ने कहा कि जिस प्रकार से जिले के मुखिया संघ द्वारा अभिनंदन किया गया है इसके प्रति आभार व्यक्त करता हूं। साथ ही यह भी कहना चाहता हूं कि जिले में हो रहे विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की कोताही न बरती जाए। विकास कार्यों में सहयोग प्रदान करें। जिला प्रशासन से जो भी समुचित सहयोग होगा उसे हर संभव उपलब्ध कराया जाएगा। इस मौके पर उप विकास आयुक्त, के साथ-साथ अपर समाहर्ता ओमप्रकाश, डीआरडीए निदेशक, के साथ ही डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार भी मौजूद थे । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा पंकज कुमार सिन्हा/ आलोक वर्मा की रिपोर्ट सम्प्रेषित ।