समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 06 मार्च,20 ) । बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति,समस्तीपुर के बैनर तले आज नियोजित शिक्षकों की मांग से संबंधित 7 सूत्री मांग जननायक कर्पूरी स्टेडियम,पटोरी के बेरोजगारी हटाओ यात्रा की सभा स्थल पर प्रतिपक्ष के नेता माननीय तेजस्वी प्रसाद यादव को बिहार पंचायत नगर प्रऻरंभिक शिक्षक संघ (मूल)समस्तीपुर के जिलाध्यक्ष कुमार रजनीश के नेतृत्व में जिला संरक्षक नंदकिशोर यादव,उपाध्यक्ष राम बालक राय एवं अन्य के साथ अपनी मांगों के समर्थन में ज्ञापन दिया गया ।ज्ञात हो कि पूरे बिहार के अंदर 76000 विद्यालयों में विगत 17 फरवरी से पूर्णतःतालाबंदी है। शिक्षकों की हड़ताल से पूरी शिक्षा व्यवस्था चरमरा गई है वहीं सरकार अब तक सम्मानजनक समझौता के लिए कोई ठोस पहल नहीं की है ।वह बच्चों के हितैशी होने का ढोंग रचती है। शिष्टमंडल में बिहार शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति,समस्तीपुर के अध्यक्ष मंडली सदस्य कुमार रजनीश के नेतृत्व में संजीव आर्य,नन्दकिशोर यादव,अभय आजाद, रामबालक राय, सुनील कुमार राय ,मधुरेंद्र कुमार, शैलेंद्र सिंह, सरोज साहनी जितेंद्र कुमार जीतकर,अमित सिंह आदि थे। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।
बेरोजगारी हटाओ यात्रा की सभा स्थल पर प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव को बिहार पंचायत नगर प्रऻरंभिक शिक्षक संघ (मूल)समस्तीपुर के जिलाध्यक्ष कुमार रजनीश के नेतृत्व में जिला संरक्षक नंदकिशोर यादव,उपाध्यक्ष राम बालक राय एवं अन्य के साथ अपनी मांगों के समर्थन में दिया ज्ञापन
0
March 05, 2020