खगड़िया, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 27 मार्च,20 ) । आप सभी एक से एक चोर का नाम सुने होंगे लेकिन आज मैं एक ऐसे चोर से अवगत करा रहा हूं जो बच्चों का निवाला चोरी करते पकड़े गए ।
जी हां कुछ ऐसा ही मामला खगड़िया जिला के मानसी प्रखण्ड के खुटिया पंचायत में कन्या मध्य विद्यालय के प्राचार्य को स्कूली बच्चे का मध्यान भोजन चोरी करते ग्रामीणों ने धर दबोचा ।
सवाल यह उठता है पूरे भारत में लोक डाउन किया गया है आखिर इस लोक डाउन में शिक्षक स्कूल कैसे पहुंचा क्या किसी पुलिस प्रशासन की नजर नहीं पड़ी
पुलिस की नजर तो नहीं पड़ी लेकिन ग्रामीणों की नजर से शिक्षक बच नहीं पाए। शिक्षक बच्चों का निवाला चोरी कर भागने की तैयारी में थे लेकिन ग्रामीणों ने धर दबोचा
*वाह रे कलयुगी गुरु
ऐसे गुरु घंटाल स्कूल के शिक्षक होंगे तो बच्चों में क्या शिक्षा प्राप्त होगी
वहां के बच्चे तो चोर उचक्के यही बनेंगे।
क्या इस कलयुग शिक्षक को यह पता नहीं था यह सरकारी संपत्ति है जो बच्चों का निवाला है ।
ग्रामीणों ने चना चोर शिक्षक को पकड़कर प्रखंड विकास पदाधिकारी आबिद हुसैन को सुपुर्दि किया। वही मानसी प्रखंड विकास पदाधिकारीा पुलिस बल के साथ पहुच कर बी आर पी दिनेश कुमार दास को एफ आई आर करने का निर्देश दिया ।
वहीं बी आर पी दिनेशकुमार दास बताया कि एम डी एम प्रभारी का कार्य है । वहीं एम डीएम प्रभारी करोना के लॉक डाउन को सफल बनाने में घर में बंद है सभी विभागीय पदाधिकारी मिलकर चना चोर शिक्षक को बचाने का प्रयास एड़ी चोटी एक कर रहे हैं ।
अब यह देखना लाजमी होगा इस चना चोर शिक्षक पर कानून की शिकंजा कसती है या अपने गुरु ज्ञान के बल पर बच निकलते हैं । मौके पर सैकड़ों ग्रामीणों के साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी मानसी के साथ ही बी आर पी कर्मी मौजूद थे । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा शमशेर बहादुर की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma