घर-घर जाकर आशा कार्यकर्ता देंगी परिवार नियोजन की जानकारी
सभी प्रखंडों में चल रहा प्रशिक्षण कार्यक्रम
ऑडियो वीडियो के माध्यम से दिया जा रहा है प्रशिक्षण
बैनर-पोस्टर व हैंडबिल के माध्यम से किया जायेगा जागरूक
सीवान,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 03 मार्च,20) । सीवान जिले में होली में प्रदेश से घर आने वाले प्रवासियों को परिवार नियोजन पर जागरूक किया जायेगा। होली के त्यौहार में अधिक संख्या में बाहर से घर लौटने वाले प्रवासी लाभार्थियों के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है. इसको लेकर जिले के सभी प्रखंडो में आशा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रशिक्षण में आशाओं को होली के दौरान घर लौट कर आने वाले के लोगों के परिवार से मिलकर परिवार नियोजन के स्थायी एवं अस्थायी साधनों के बारे में बताने की जानकारी दी जा रही है । सीएस डॉ. आशेष कुमार ने बताया होली में काफी संख्या में बाहर रहने वाले कामगार घर लौटते हैं। इस समय परिवार नियोजन की जरूरत के बारे में पति-पत्नी को जागरूक करना आवश्यक है. इसलिए आशा कार्यकर्ताओं को इसके विषय में जानकारी दी जा रही है. इससे परिवार नियोजन कार्यक्रमों को अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाने में सफलता मिलेगी. यहाँ से प्रशिक्षण प्राप्त कर आशाएं घर-घर जाकर प्रवासी लाभार्थियों को जागरूक करेंगी.
आशा कार्यकर्ताओं को वीडियो के माध्यम से प्रशिक्षण:
प्रशिक्षण के दौरान राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से जारी परिवार नियोजन संबंधित वीडियो का प्रसारण किया गया। वीडियो के माध्यम से आशा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया ताकि वे ज्यादा से ज्यादा जागरूक हो सके और प्रवासी दंपतियों को अच्छे से जागरूक कर सके।
हैंडबिल व पम्पलेट को माध्यम से जागरूकता:
केयर इंडिया के डीटीएल संतोष कुमार ने बताया कि इस दौरान केयर इंडिया की ओर से आशा कार्यकर्ताओं को पर्याप्त मात्रा में पम्पलेट व हैंडबिल का वितरण किया गया। जो गृह भ्रमण के दौरान प्रवासी दंपतियों के बीच बांटेंगी तथा परिवार नियोजन के साधनों के बारे में जानकारी देकर उन्हें साधनों को अपनाने के लिए प्रेरित करेंगी।
गर्भ-निरोधक उपायों की दी जानकारी:
केयर इंडिया के परिवार नियोजन समन्वयक आनंद कुमार सिन्हा ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान परिवार नियोजन के स्थायी एवं अस्थायी साधनों के बारे में जानकारी दी गई। स्थायी साधनों में मिनीलैप एवं महिला नसबंदी के बारे में जानकारी,बच्चों में अंतराल एवं अनचाहे गर्भ से बचने के लिए कॉपर टी, गर्भ-निरोधक गोली(माला-एम एवं माला-एन), कंडोम एवं इमरजेंसी कंट्रासेपटीव पिल्स के बारे में भी विस्तार से बताया गया।
नवीन गर्भ-निरोधक के इस्तेमाल पर ज़ोर:
अनचाहे गर्भ से बचने के लिए नवीन गर्भनिरोधक ‘अंतरा एवं ‘छाया’ की
जानकारी
‘अंतरा’ गर्भ निरोधक इंजेक्शन का इस्तेमाल एक या दो बच्चों के बाद गर्भ में
अंतर रखने के लिए दिया जाता है। साल में इंजेक्शन का चार डोज दिया जाता है। वहीं ‘छाया’ गर्भ निरोधक एक साप्ताहिक टेबलेट है। इसे सप्ताह में एक बार सेवन करना है। साथ ही जब तक गर्भधारण नहीं करना हो तब तक इसका सेवन किया जा
सकता है। साथ ही सरकार द्वारा अंतरा इंजेक्शन लगवाने पर प्रति डोज या सूई लाभार्थी को 100 रूपये एवं उत्प्रेरक को भी 100 रूपये दिए जाने का प्रावधान है।
आशा पुरुष नसबंदी के लिए लोगों को करेगी प्रेरित:
आशा द्वारा पुरुषों में नसबंदी को लेकर अधिक से अधिक जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा. आशाओं को पुरुष नसबंदी को लेकर सामाजिक अंध-विश्वासों को दूर करने के बारे में बताया गया।
गृह भ्रमण कर दी जायेगी जानकारी:
आशा एवं आशा फैसिलिटेटर द्वारा लक्षित प्रवासी परिवारों में गृह भ्रमण के दौरान परामर्श दिया जाएगा। इस समय दी गई परामर्श सामग्री का उपयोग करते हुए दंपतियों को परिवार नियोजन के विभिन्न साधनों की जानकारी दी जाएगी. दंपतियों से बात कर उपयुक्त समय में गर्भधारण और बच्चों के बीच सही अंतराल के साथ स्वास्थ्य जीवन जीने हेतु आशाओं द्वारा परामर्श दिया जाएगा। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित राजीव रंजन कुमार की रिपोर्ट ।