अपराध के खबरें

राजद विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन बने राजद के राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य,कार्यकर्ताओं ने दिया शुभकामनाएं


राजेश कुमार वर्मा 

समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 06 मार्च,20 ) । समस्तीपुर के माननीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन को राजद के राष्ट्रीय कार्यकारणी में शामिल किये जाने पर समस्तीपुर जिला में हर्ष व उमंग का आलम हैं ।राजद कार्यकर्ताओ ने हर्ष व्यक्त करते हुए विधल इस्लाम शाहीन को बधाई दिया हैं और इस पुनीत पहल के लिए राजद सुप्रीमो श्री लालू प्रसाद यादवजी और नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी यादव जी के प्रति आभार प्रकट किया है l
जिला राजद समस्तीपुर के प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर ने कहा की श्री शाहीन एक ऊर्जावान व निष्ठावान राजद नेता हैं । वे बेहद मिलनसार, विन्रम, सामाजिक सद्भाव के धनी इंसान हैं । उन्होंने सदैव शोषित -पीड़ित व गरीब -गुरबों के कल्याण के लिए संघर्ष किया हैं । श्री शाहीन एक लोकप्रिय विधायक के साथ -2 कुशल संगठनकर्ता हैं । युवाओ की आन -बान-शान के प्रतीक माननीय शाहीन जी को तहे -दिल से बधाई व ढ़ेर सारी शुभकामनाएं दिया। विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन को राजद के राष्ट्रीय कार्यकारणी में शामिल किए जाने पर राजद जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सहनी, पूर्व जिलाध्यक्ष विनोद कुमार राय, पूर्व विधान पार्षद रोमा भारती, नगर परिषद् के सभापति तारकेश्वरनाथ गुप्ता, जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर, राजद प्रखंड अध्यक्ष उमेश प्रसाद यादव, कार्यालय सचिव रोशन यादव, राजद नगर अध्यक्ष प्रोफेसर जितेन्द्र प्रसाद उर्फ नन्नकी, वरीय राजद नेता जगदीश राय, रामकुमार राय, सरपंच विष्णु राय, सरपंच महेश राय, मुखिया राजीव कुमार राय, मुखिया चन्दन कुमार, मुखिया मुकेश कुमार, मुखिया मनोज चौधरी, पूर्व मुखिया वृजनंदन राय, पैक्स अध्यक्ष सुनील कुमार शोले, पूर्व मुखिया अर्जुन चौधरी, पप्पू यादव, पिंकी राय, राकेश यादव, सुरेश राय, प्रोफेसर कमलेश राय, अरविन्द राय, रविन्द्र कुमार रवि, दीपक यादव, मन्नू पासवान, अभिषेक यादव, मोo एहसानुल हक चुन्ने, प्रमोद कुमार पप्पू , विजय कुशवाहा, प्रमोद पंडित, मनोज कुमार राय, नागमणि, शशि यादव, विक्रम यादव, योगेन्द्र पंडित, राकेश कुशवाहा, अरुण कुशवाहा, विजय महतो, शिव शम्भू , मोहन मुकुल, विमल पासवान, मनोज पटेल, ज्योतिष महतो, जयलाल राय, मोo वशीर अहमद, मोo आसिफ इक़बाल, विनोद महतो, विजय राय, मनोज पासवान, मोo शौकत, परमानंद राय, विद्यापति राय, संतोष कुमार राय, मोo जिया खान, मोo हीरो, गुड्डू कुमार, राजेश साह, मोo सना उर्फ चीना, मोo जाबिर आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है l समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live