सावधानियां बरतकर कोरना वायरस से रहें सुरक्षित
मधुबनी,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 15 मार्च,20 ) । जिला अस्पताल के सभागार में क्षेत्रीय अपर निदेशक स्वास्थ्य डॉ राधा कांत सिंह सुधाकर की अध्यक्षता में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें अधीक्षक, एमओआईसी व कर्मियों ने भाग लिया. कार्यशाला में सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को कोरोना के संदिग्ध मरीजों के चिकित्सकीय पहलू की जानकारी दी गयी. उनको संदिग्ध मरीज के काउंसेलिग के बाद चिकित्सा प्रक्रिया शुरू करने की बात कही. साथ ही उनके संपर्क में आये व्यक्तियों के बारे में भी पूछताछ करनी चाहिये. संदिग्ध व्यक्तियों को निगरानी में रखने की बात प्रभारी चिकित्सकों को बतायी गयी. इस संबंध में कोरोना संबंधी लक्षण दिखाई पड़ने या संदेह होने पर उसके सैंपल को जांच के लिये पटना भेजने की बात कही. इसके अलावा कार्यशाला में कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिये स्वच्छता संबंधी जानकारी लोगों को तक पहुंचाने की अपील की गयी.
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अन्य कर्मियों को करेंगे जागरूक
कार्यशाला में प्रशिक्षण के बाद सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अपने स्वास्थ्य संस्थान के सभी कर्मियों को जागरूक करेंगे. उनको बतायेंगे कि हाथ को एक मिनट तक साबुन से धोना चाहिये. अगर कोई व्यक्ति 14 दिनों के अंदर विदेश से आते हैं, तो वैसे लोगों को चिन्हित कर उसे उसकी स्क्रीनिंग करनी जरूरी है. इसके अलावा अन्य पहलुओं के बारे में जानकारी दी गयी.
31023 लोगों की गयी स्क्रीनिंग
अभी तक मधुबनी में इंडो- नेपाल बॉर्डर पर 31023 लोगों की स्क्रीनिंग की गई है. कोरोना वायरस ग्रसित देशों से लौटे 12 यात्रियों को सर्विलांस में रखा गया है. इसमें सभी लोगों को 14 दिन आइसोलेशन में रखा गया. बाद में सामान्य स्थिति होने पर सभी को डिस्चार्ज कर दिया गया. राज्य सरकार की ओर से जिला के लिए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिड्यूर (एसओपी), पर्सनल प्रोटेक्शन इक्वीपमेंट्स किट्स, एन-95 मास्क, इन्फ्रारेड थर्मामीटर सभी जिलों को उपलब्ध करा दिए गए हैं.
जिला अस्पताल द्वारा की गयी तैयारियां
कोरोना वायरस के संदर्भ में एमओआईसी की अध्यक्षता में सभी ग्राम पंचायत में ग्राम सभा की बैठक करने का निर्देश दिया गया है. सभी पंचायती राज सदस्य, ए.एन.एम, आंगनबाड़ी सेविका, हेल्थ केयर वर्कर को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक किया गया है. वर्तमान में बॉर्डर से सटे 14 इंट्री प्वाइंट है, जिसे बढ़ाकर 17 करने करने का प्रस्ताव दिया गया. कोई भी संदेहास्पद मरीज अगर मिलता है तो उसे एंबुलेंस में डीएमसीएच रेफर करने है एवं उस एंबुलेंस में ड्राइवर के अलावा कोई एटेंडेट नहीं होने की बात बतायी गयी. अटेंडेंस नहीं होगा ड्राइवर पूर्ण रूप से गाउन पहने होंगे और यह एंबुलेंस कंपार्टमेंट में होगा जिसमें ड्राइवर अलग और मरीज पीछे की ओर अलग केबिन में होंगे. जिला स्तर की गतिविधियों की नियमित निगरानी की जा रही है. संदेहास्पद यात्रियों को चिन्हित कर 14 दिनों के लिए सर्विलांस पर रखा जा रहा है.
इस वायरस से संबंधित अधिक जानकारी के लिए 24X7 कॉल सेंटर नं. 104 को जनमानसों के बीच जारी कर दिया गया है. 5 फरवरी से अब तक राज्य भर से कुल 786 कॉल कोरोना वायरस से संबंधित जानकारी प्राप्त करने हेतु किये गये हैं.
ऐसे बरतें सावधानी:
खांसने, छींकने, खाना पकाने से पहले, पकाने के दौरान एवं बाद में, खाना खाने से पहले एवं शौचालय के बाद एवं जानवरों की देखभाल के बाद हाथों को साबुन एवं पानी से अच्छी तरह साफ़ करें
विभिन्न कच्ची पदार्थों से खाना पकाने के दौरान अच्छी तरह से हाथ धोएं
अगर आप मांस का सेवन करते हैं तब मीट प्रोडक्ट पकाते समय एवं उन्हें खाते समय स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें
छींकते एवं खांसते समय टिश्यू पेपर का इस्तेमाल करें. इस्तेमाल के बाद टिश्यू पेपर को डस्टबीन में डालें
इन बातों का रखें ख्याल:
जब भी सर्दी जुकाम हो तो दूसरों के साथ नजदीकी संपर्क ना बनाएं. खुले में ना थूकें ।
यदि आपको बुखार, सर्दी या सांस लेने में समस्या हो तो तुरंत चिकित्सक को दिखाएँ एवं उन्हें बीते दिनों की यात्रा के बारे में बताएं
यदि कोई व्यक्ति बीमार लग रहा हो और खांस या छींक रहा हो तो उससे कम से कम 2 मीटर की दूरी बनाएं ।
संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने के बाद हाथों को अच्छी तरह 20 सेकंड तक साबुन एवं पानी से धोएं या सैनिटाइजर का उपयोग करें
ऐसे जानवरों के मांस सेवन करने से बचे जो बीमार थे या जिनकी मौत किसी बीमारी से हुयी हो ।
हाथ धोये बिना अपनी आँखें, नाक और मुंह को न छुएं और किसी दूसरे व्यक्ति को भी न छुएं ।
सावधानियां रखेगी कोरोना वायरस से आपको सुरक्षित
• हाथ साफ़ रखें
• चेहरे पर मास्क का ठीक तरह से इस्तेमाल करें
• नियमित रूप से बुखार की जाँच करें
• भीड़ में जाने से बचें
• गंदे हाथों से चेहरा न छुएं
शिक्षण में क्षेत्रीय अपर निदेशक स्वास्थ्य डॉ आर के सिंह सुधाकर, सिविल सर्जन डॉ केसी चौधरी, एसीएमओ डॉ.सुनील कुमार, डीआईओ डॉ एस के विश्वकर्मा, एनसीडीओ डॉ एस पी सिंह सीडीओ डॉ आरके सिंह केयर इंडिया के डिटेल महेंद्र सिंह आईडीएसपी के जिला समन्वयक अनिल चक्रवर्ती प्रीतम कुमार आदि उपस्थित थे । समस्तीपुर कार्यालय से चन्दन कुमार मिश्रा की रिपोर्टिंग को राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।