अपराध के खबरें

जिले के प्रखंड पंचायत के पंच व वार्ड सदस्यों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित


 लोकतंत्र के सबसे मजबूत स्तंभ पंचायती राज के प्रतिनिधियों को हास्यास्पद भत्ता दिया जाता है : क्रांति भूषण यादव 

 राजेश कुमार वर्मा

समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 03 मार्च,20 )। समस्तीपुर प्रखंड के जितवारपुर निजामत ग्राम कचहरी परिसर में जितवारपुर निजामत तथा जितवारपुर चौथ पंचायत के पंच व वार्ड सदस्यों की एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई । जिसकी अध्यक्षता सरपंच क्रांति भूषण यादव ने की । गत दिनों बिहार विधानसभा में त्रि -स्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों के लिए वेतन व पेंशन की मांग करने वाले विधायकों के प्रति आभार प्रकट किया गया तथा इस पुनीत पहल के लिए उन्हें धन्यवाद् दिया गया । उक्त बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में समस्तीपुर प्रखंड सरपंच संघ के अध्यक्ष विष्णु राय भी मौजूद थे । बैठक को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों को भी सांसद विधायक की तरह वेतन,पेंशन देने की जरुरत है। कहा कि लोकसभा सदस्य, विधानसभा सदस्य, राज्यसभा सदस्यों को अत्याधिक वेतन, आजीवन पेंशन, चिकित्सा सुविधाएं दी जाती है लेकिन लोकतंत्र के सबसे मजबूत स्तंभ पंचायती राज के प्रतिनिधियों को हास्यास्पद भत्ता दिया जाता है । मुखिया को भत्ता के रूप में मात्र ढाई हजार रुपए, उप मुखिया को 1250 रुपए तथा वार्ड सदस्य को मात्र 500 रुपए दिया जाता है यह अपने आप में अशोभनीय एवं अमर्यादित लगता है। बैठक में सरपंच क्रांति भूषण यादव ने सरपंच तथा मुखिया को 25 हजार, उप सरपंच तथा उप मुखिया को 12,500 एवं वार्ड सदस्य तथा पंच को 10,000 रूपए प्रतिमाह वेतन देने तथा आजीवन पेंशन व अन्य सुविधाएं देने की मांग की है। मौके पर समाजसेवी विधा भूषण यादव, रामफल राय, मंजय पासवान, अशोक कुमार आदि मौजूद थे । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live